sb.scorecardresearch

Published 11:26 IST, November 4th 2024

रोहित-कोहली ने घर पर खेला आखिरी टेस्ट! ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इन 4 खिलाड़ियों पर होगा अंतिम फैसला

Rohit Sharma-Virat Kohli: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली का करियर दांव पर लगा है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
rohit sharma and virat kohli test career trouble
दांव पर रोहित-कोहली का टेस्ट करियर | Image: X

Rohit Sharma and Virat Kohli News: जब न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम श्रीलंका में शर्मनाक हार के बाद भारत में टेस्ट सीरीज खेलने आई थी तो शायद ही किसी ने ये सोचा होगा कि तीन मैचों की शृंखला में टॉम लैथम की टीम भारत का सफाया कर देगी। भारतीय टीम की अपने घर पर पहली बार इतनी दुर्गति हुई है। पहले 12 सालों से चले आ रहे दबदबे का अंत हुआ और उसके बाद घर में पहली बार टेस्ट सीरीज में 0-3 से हारने का दाग लगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शर्मनाक हार के बाद पूर्व क्रिकेटर्स और फैंस तो टीम इंडिया के खिलाड़ियों को आड़े हाथों ले ही रहे हैं। अब ये भी खबर सामने आई है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) भी एक्शन लेने की तैयारी में है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से बातचीत के दौरान बड़ा बयान दिया।

कोहली-रोहित पर गिरेगी गाज?

बीसीसीआई के एक सीनियर सूत्र ने पीटीआई से बातचीत कर बताया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड सीनियर खिलाड़ियों के फ्यूचर के बारे में सोच विचार कर रही है। BCCI के सूत्र ने तो यहां तक कह दिया कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन ने शायद भारत में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल लिया है।

BCCI के सूत्र ने कहा, 'निश्चित तौर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी शिकस्त के बाद इसका जायजा लिया जाएगा। भारतीय टीम 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। पांच मैचों की सीरीज के लिए पहले ही टीम का ऐलान कर दिया गया है और ऐसे में अभी कोई बदलाव नहीं होगा।''

WTC फाइनल में नहीं पहुंची टीम इंडिया तो...'

उन्होंने आगे कहा कि अगर टीम इंडिया अगले साल होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में क्वालिफाई नहीं करती है तो ये बात साफ हो जाएगी कि चारों सीनियर खिलाड़ी (रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा) इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं चुने जाएंगे। बीसीसीआई के सूत्र ने आगे कहा कि मामला कुछ भी हो लेकिन लग रहा है कि चारों ने घरेलू जमीन पर अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल लिया है।

रोहित-विराट का न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के दो स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला बिल्कुल खामोश रहा। दोनों खिलाड़ी 6 पारियों में मिलाकर 100 का आंकड़ा भी नहीं क्रॉस कर सके। विराट कोहली ने 6 पारियों में 15.50 औसत से सिर्फ 93 रन बना पाए, वहीं हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने 6 पारियों में 15.16 की औसत से 91 रन बनाए। 

इसे भी पढ़ें: गौतम गंभीर राज में टीम इंडिया का बुरा हाल, 4 महीने में ही लगे 10 बड़े दाग! देखें शर्मनाक आंकड़े

Updated 11:26 IST, November 4th 2024