sb.scorecardresearch

Published 16:04 IST, August 27th 2024

कौन हैं रोहन जेटली? पिता थे विराट कोहली के बेहद करीबी, अब बेटा बनेंगे जय शाह की जगह BCCI सेक्रेटरी!

कौन है रोहन जेटली (Rohan Jaitley) जिनके पिता एक समय पर टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के बेहद करीबी रह चुके हैं।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Rohan Jaitley Father's Connection With Virat Kohli
Rohan Jaitley Father's Connection With Virat Kohli | Image: X and AP

Rohan Jaitley: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के अगले चेयरमैन के रुप में बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) के नाम की चर्चा जोरों पर है। आईसीसी चेयरमैन (ICC Chairman) के चुनाव के लिए नाम देने की आखिरी तारीख आज यानी 27 अगस्त है।

ऐसे में सभी के मन में ये सवाल आ रहे हैं कि अगर जय शाह बीसीसीआई के सचिव पद का कार्यकाल छोड़ते हैं तो इस पद का अगला अधिकारी कौन होगा। इस रेस में कई दिग्गजों का नाम शामिल है लेकिन सबसे आगे नाम रोहन जेटली (Rohan Jaitley) का है। कौन है रोहन जेटली जिनके पिता एक समय पर टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के बेहद करीबी रह चुके हैं।

कौन है रोहन जेटली?

रोहन जेटली दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष हैं। इसके अलावा वो बीजेपी के दिवंगत नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के बेटे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनका नाम सबसे आगे चल रहा है और उन्होंने इसके लिए सहमति भी दे दी है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के रोहन जेटली के दिवंगत पिता यानी अरुण जेटली से काफी अच्छे संबंध थे। जिसका खुलासा खुद विराट कोहली ने किया था।

रोहन जेटली के पिता का विराट कोहली से संबंध

24 अगस्त 2019 को बीजेपी नेता अरुण जेटली का निधन हो गया था। जिसके बाद विराट कोहली ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट शेयर कर कहा था कि, 'श्री अरुण जेटली जी के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं। वे वास्तव में एक अच्छे इंसान थे, दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे। 2006 में जब मेरे पिता का निधन हुआ तो वे अपना कीमती समय निकालकर मेरे घर आए थे और शोक व्यक्त किया। भगवान उसकी आत्मा को शांति दे।'

ग्रेग बार्कले नहीं लड़ेंगे तीसरे कार्यकाल का चुनाव

मौजूदा आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने हाल ही में कंफर्म किया है कि वो तीसरे कार्यकाल के लिए चुनाव में नहीं उतरेंगे। जय शाह  का बीसीसीआई के साथ सचिव पद का कार्यकाल सितंबर 2025 तक था और अगर वह आईसीसी चेयरमैन बनते हैं तो उन्हें BCCI का पद छोड़ना होगा। आईसीसी के चेयरमैन पद का चुनाव इस ला नवंबर में होना है।

आपको बता दें कि जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर जैसे भारतीय पहले भी आईसीसी के अध्यक्ष रह चुके हैं। अगर शाह चुनाव लड़ने और जीतने का फैसला करते हैं, तो वे भी इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Jay Shah बनेंगे ICC के चेयरमैन? आज साफ हो जाएगी तस्वीर; BCCI सचिव ने अगर ये किया तो समझो… | Republic Bharat

Updated 16:04 IST, August 27th 2024