Published 09:41 IST, November 7th 2024
ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने से पहले ऋषभ पंत ने लिया मां का आशीर्वाद, दिल जीत रहा ये VIDEO
Rishabh Pant Video: ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने से पहले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत ने मां का आशीर्वाद लिया। ये वीडियो दिल जीत रहा है।
Rishabh Pant Takes Blessing of Mother: ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया का बड़ा इम्तेहान होने वाला है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार के बाद दुनियाभर में रोहित शर्मा की टीम की आलोचना हो रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) पॉइंट्स टेबल पर भी भारत दूसरे स्थान पर फिसल गया है। इस लिहाज से देखें तो टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज काफी अहम है। ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने से पहले स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी मां का आशीर्वाद लिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट शृंखला में जहां ज्यादातर भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया वहीं ऋषभ पंत ही इकलौते खिलाड़ी थे जिन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का डटकर सामना किया। तीसरे टेस्ट में जब तक वो क्रीज पर थे भारतीय फैंस की उम्मीदें कायम थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी पंत का अहम रोल रहने वाला है।
ऋषभ पंत ने लिया मां का आशीर्वाद
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के खिलाड़ी दो अलग-अलग बेच में रवाना होंगे। केएल राहुल और ध्रुव जुरेल पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें देख सकते हैं कि ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने से पहले अपनी मां का आशीर्वाद लेते दिख रहे हैं। दिल जीतने वाले वीडियो में देख सकते हैं कि पंत कार से उतरने के बाद अपनी मां के पैर छू रहे हैं। इसके बाद मां और बेटे एक दूसरे से गले मिलते दिखे।
ऋषभ पंत ने तोड़ा था गाबा का घमंड
आगामी ऑस्ट्रेलिया सीरीज में ऋषभ पंत टीम इंडिया के मेन खिलाड़ियों में से एक होंगे। अगर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो 5 मैचों की सीरीज में 4 मुकाबले जीतने होंगे। जब पिछली बार भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तो ब्रिस्बेन में ऋषभ पंत ने ऐतिहासिक पारी खेलकर कंगारुओं का घमंड तोड़ा था। इस बार भी पंत से वैसे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए 3 मैचों की टेस्ट शृंखला में बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज ने 6 पारियों में 43.50 की औसत से खेलते हुए 261 रन बनाए थे जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे।
भयानक एक्सीडेंट के बाद शानदार वापसी
बता दें कि 30 दिसंबर 2022 को ऋषभ पंत का भयानक एक्सीडेंट हुआ था। इसके बाद वो काफी समय तक क्रिकेट से दूर रहे। 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में वापसी की और शानदार शतक जड़कर साबित कर दिया कि वो दुर्घटना के बाद और घातक बन गए हैं।
इसे भी पढ़ें: AUS A vs IND A: नहीं चला गंभीर का दांव, ऑस्ट्रेलिया में फेल हुए राहुल, अब कौन लेगा रोहित की जगह?
Updated 09:41 IST, November 7th 2024