पब्लिश्ड 09:13 IST, September 9th 2024
VIDEO: ऋषभ पंत ने कुलदीप को दी खुली चुनौती, '3 ओवर में OUT करूंगा', फिर जो हुआ विश्वास नहीं होगा
Duleep Trophy 2024: ऋषभ पंत ने कुलदीप यादव को स्लेज करते हुए विकेट के पीछे से कहा, ''तेरी मर्जी है, तू छक्का मार या सिंगल ले...
Rishabh Pant -Kuldeep Yadav Video: टीम इंडिया के स्टार विकेट कीपर ऋषभ पंत ने लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में हिस्सा लिया। दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले दौर में इंडिया-ए का सामना इंडिया-बी से हुआ। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में पंत ने दूसरी पारी में बल्ले से भी जलवा दिखाया और फिर विकेट के पीछे से विरोधी बल्लेबाजों के नाक में दम करते दिखे। उन्होंने इंडिया-ए की तरफ से खेल रहे स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को मजेदार अंदाज में स्लेज किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।
दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले मुकाबले में इंडिया-बी ने इंडिया-ए को 76 रन से हरा दिया। बेंगलुरू में खेले गए मैच के आखिरी दिन मैदान पर दिलचस्प नजारा देखने को मिला। इंडिया-बी की टीम जीत के करीब थी लेकिन कुलदीप यादव एक ओर से खूंटा गाड़े हुए थे। जब गेंदबाजी से बात नहीं बनी तो विकेट कीपर ऋषभ पंत ने दिमाग से काम किया और उन्हें परेशान करने लगे।
पंत ने कुलदीप को दी खुली चुनौती
दलीप ट्रॉफी मैच के दौरान विकेट के पीछे से ऋषभ पंत की मस्ती का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये घटना भारत ए के 44वें ओवर में हुई जब कुलदीप यादव आकाश दीप के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे। स्टंप के पीछे पंत लगातार चिल्ला रहे थे और कुलदीप से सिंगल लेने के लिए कह रहे थे। उन्होंने अपने साथियों से एक रन देने के लिए भी कहा और दावा किया कि उनके पास कुलदीप को आउट करने का तगड़ा प्लान है।
ऋषभ पंत ने कुलदीप यादव को स्लेज करते हुए विकेट के पीछे से कहा, ''तेरी मर्जी है, तू छक्का मार या सिंगल ले। भाई, लेने दो इसे सिंगल... इसके लिए बहुत तगड़ा प्लान बनाया है।''
पंत की बातें सुन कुलदीप यादव अपनी हंसी नहीं रोक सके और कहा, ''ठीक है भाई, इतना परेशान क्यों हो रहा है।''
यही नहीं ऋषभ पंत ने तो ये भी भविष्यवाणी कर दी कि कुलदीप यादव अगले तीन ओवरों के अंदर आउट हो जाएंगे। पंत की बात सच भी हुई और कुलदीप 3 ओवर के भीतर पवेलियन लौट गए।
सच हुई पंत की भविष्यवाणी
ऋषभ पंत की बात सच हुई और दो ओवर बाद ही कुलदीप यादव ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर आउट हुए। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 56 गेंदों का सामना किया और 14 रन बनाए। वो जब आउट हुए तो ऋषभ पंत की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने अपने साथियों से कहा कि देखा ये आउट हो गया।
मुशीर खान को मिला 'मैन ऑफ द मैच'
दलीप ट्रॉफी में डेब्यू कर रहे युवा बल्लेबाज मुशीर खान को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। सरफराज खान के छोटे भाई ने पहली पारी में 181 रनों की शानदार पारी खेली और इंडिया-बी को मैच में आगे कर दिया। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो बाएं हाथ के पेसर यश दयाल ने दूसरी पारी में दमदार बॉलिंग की और 3 महत्वपूर्ण सफलता हासिल कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। दलीप ट्रॉफी 2024 के एक अन्य मैच में इंडिया-सी ने इंडिया-डी को 4 विकेट से हरा दिया।
अपडेटेड 09:13 IST, September 9th 2024