Published 11:30 IST, November 23rd 2024
आखिर गिल की किस बात पर नाराज हैं पंत? पहले खिंचा कान, फिर पकड़ा गला, VIDEO से समझें पूरा सच
IND vs AUS: पर्थ टेस्ट के दौरान शुभमन गिल और ऋषभ पंत का स्टैंड्स से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पंत शुभमन का गला दबाते और कान खिंचते दिख रहे हैं।
Advertisement
Rishabh Pant Shubman Gill Viral Video: पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल चोट के चलते खेल नहीं पा रहे हैं। इस दौरान गिल और ऋषभ पंत का स्टैंड्स से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पंत शुभमन का गला दबाते और कान खिंचते दिख रहे हैं।
आपको बता दें प्रैक्टिस मैच के दौरान शुभमन गिल को हाथ के अंगूठे में चोट आ गई थी जिसके चलते उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला मिस करना पड़ा। ऐसा माना जा रहा है गिल दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के साथ खेल सकते हैं। पर्थ में दूसरे दिन के लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया की टीम 104 रनों पर सिमट गई और भारतीय टीम को 46 रनों की बढ़त मिली।
पंत-गिल के वायरल वीडियो का सच?
गिल और पंत के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गिल डगआउट में बैठे हैं तभी उनके पास ऋषभ पंत आते हैं और पहले उनका कान खिंचते हैं। कुछ ही समय बाद पत गिल का गला पकड़ लेते हैं। इसके बाद वे गिल के गाल पर प्यार से थपकी देते हैं। वीडियो में ये साफ दिख रहा है कि पत गिल के साथ कुछ मस्ती कर रहे हैं और उनको किसी बात पर चिढ़ा रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों का ये मजाकिया वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है।
पंत और नीतिश ने पहली पारी में की थी अहम साझेदारी
पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जिसकी पहली पारी में पंत ने 37 रनों की अहम पारी खेली थी। नीतीश ने 41 रनों की पारी खेली। पंत ने नीतिश रेड्डी के साथ मिलकर टीम के लिए अहम साझेदारी की। पहली पारी में टीम इंडिया 150 रन ही बना पाई। जिसके बाद बल्लेबाजी के लिए आई ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 104 रन के अंदर ही समेट दिया।
भारतीय गेंदबाजों ने किया उम्दा प्रदर्शन
इस मैच में सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज ही हावी नहीं रहे। भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान टीम से ज्यादा प्रभावित किया। भारत के लिए पहली पारी में कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए। हर्षित राणा ने तीन विकेट लिए। मोहम्मद सिराज ने दो विकेट झटके। अब भारत की दूसरी पारी शुरु हो चुकी है और टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल और यशस्वी जाययवाल संभल-संभलकर खेल को आगे बढ़ा रहे हैं।
टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है ये सीरीज
टीम इंडिया के लिए इस बार ये बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी काफी अहम होने वाली है क्योंकि अगर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज में 4-1 से नहीं हराया तो भारत डब्यूटीसी के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाएगी।
11:30 IST, November 23rd 2024