sb.scorecardresearch

Published 22:39 IST, November 23rd 2024

जिन फरिश्तों ने मौत के मुंह से बचाया, Rishabh Pant ने उन्हें दिया खास तोहफा; सामने आया VIDEO

भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने उन्हें मौत के मुंह से बचाने वाले दो फरिश्तों को खास तोहफा दिया है, जिसका पहली बार वीडियो सामने आया है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
rishabh pant gave special gift to the angels who saved him from death
पंत ने जान बचाने वाले युवाओं को दिया खास तोहफा | Image: AP/PTI

Rishabh Pant Comeback Story: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) इस वक्त टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। पंत पर्थ में हो रहा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं। 

मैच की पहला पारी में पंत ने जुझारू पारी खेली। इस स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ने तब रन बनाए जब सारी टीम धराशाई हो गई थी। पंत (Pant) ने 37 रन बनाए। इससे पिछली सीरीज में भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बल्ले के साथ शानदार योगदान दिया था। इसे पंत (Pant) की किस्मत कहें या लोगों की इंसानियत कि वो आज एकदम ठीक होकर क्रिकेट के मैदान पर विरोधियों के छक्के छुड़ा रहे हैं, क्योंकि 2022 में पंत का इतना भयानक एक्सीडेंट हुआ था कि वो मरते-मरते बचे थे। 

घर जाते वक्त हुआ सड़क हादसा

अगर आपको नहीं पता तो हम बता दें कि 30 दिसंबर 2022 की सुबह अपने होम टाउन उत्तराखंड के रुड़की जाते वक्त पंत (Pant) की मर्सिडीज कार डिवाइडर से टकरा गई थी। गाड़ी पलटी तो पलटी उसमें आग भी लग गई। हादसा इतना भयानक था कि पंत (Pant) को खुद लगा था कि उनका वक्त पूरा हो चुका है, लेकिन फिर वहां दो फरिश्ते आए, जिन्होंने पंत की जान बचाई। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने उन्हें मौत के मुंह से बचाने वाले उन दो युवाओं को अब खास तोहफा दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। 

रजत-निशू पंत का खास तोहफा

दरअसल एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लहूलुहान हालत में जैसे-तैसे कार से बाहर नकिले, जिसके चंद मिनटों बाद ही गाड़ी धू-धू कर जलने लगी। दुर्घटनाग्रस्त कार के पास से कई गाड़ियां गुजरीं। कुछ लोगों ने वीडियो बनाया और चले गए, लेकिन दो लोग वहां से गुजर रहे थे और उन्होंने पंत (Pant) को कार से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, जिनका नाम था रजत और निशू। इन्हीं रजत और निशू को पंत ने अब स्कूटी गिफ्ट की है। 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के बीच ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के एक स्पोर्ट्स चैनल ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाल की इस वापसी पर खास कवरेज की है और इसी चैनल की ओर से रजत और निशू से भी बातचीत की गई है, जिन्होंने बताया कि जब एक्सीडेंट हुआ था, तब उन्हें पता भी नहीं था कि वो भारत के बड़े क्रिकेटर ऋषभ पंत हैं। 

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के इस स्पोर्ट्स चैनल के साथ बातचीत में रजत और निशू ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की ओर से तोहफे में दी गई स्कूटी दिखाई है। सफेद रंग की इन दोनों स्कूटियों पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम लिखा हुआ है। जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं। ये दोनों युवा यूपी के रहने वाले हैं और स्कूटी भी यूपी की हैं। 

आमतौर पर दिल्ली (Delhi) जैसे शहरों में ऐसे हादसों में लोग दुर्घटनास्थल पर रुकते भी नहीं हैं, लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार के एक्सीडेंट के बाद वहां से गुजर रहे रजत और निशू न सिर्फ रुके, बल्कि उन्हें आग से बचाने के लिए कंबल से भी ढंका। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आज भी उन दो युवाओं को एहसान मानते हैं। पंत (Pant) ने पिछले सोशल मीडिया पर रजत और निशू की तस्वीर शेयर की थी, जब वो अस्पताल में उनके साथ थी। फोटो में पंत (Pant) की मां भी उनके साथ दिखाई दे रही हैं। 

पंत (Pant) ने इस पोस्ट में लिखा था-

हो सकता है कि मैं सभी को व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद न दे पाऊं, लेकिन मेरा इन दो नायकों का धन्यवाद करना बनता है, जिन्होंने दुर्घटना के दौरान मेरी मदद की और ये सुनिश्चित किया कि मैं सुरक्षित रूप से अस्पताल पहुंचूं। रजत कुमार और निशू कुमार, धन्यवाद। मैं हमेशा आपका आभारी और ऋणी रहूंगा।  

T20 वर्ल्ड कप से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी

भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इस साल अमेरिका (USA) और वेस्टइंडीज ( West Indies ) में हुए 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी, हालांकि तब वो उस अंदाज में नजर नहीं आए थे, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। मगर अब वो अपने विस्फोटक रूप में लौट आए हैं और विरोधियों के छक्के छुड़ा रहे हैं। टेस्ट में उनके बल्ले से शतक भी निकले हैं।

IPL मेगा ऑक्शन में पंत

बता दें कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) IPL 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में नजर आने वाले हैं। 9 साल के लंबे सफर के बाद उनकी और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की राहें अलग हो गईं हैं और अब वो मेगा ऑक्शन में दिखाई देंगे। सभी फ्रेंचाइजियां उन पर दांव लगा सकती हैं। इतना ही नहीं पंत IPL ऑक्शन के रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- ये गेम है ICU का वार्ड नहीं... IND v AUS मैच में कमेंट्री के दौरान वसीम अकरम क्यों और किस पर भड़के?

Updated 22:43 IST, November 23rd 2024