sb.scorecardresearch

Published 07:07 IST, October 12th 2024

'अगर ऑक्शन में जाऊं तो कितने में बिकूंगा?' ऋषभ पंत ने IPL से पहले पूछी अपनी कीमत; फैंस बोले- आपको...

IPL 2025 सीजन का बहुत खास रहने वाला है, क्योंकि इस बार मेगा ऑक्शन होना है, जिसमें बड़े उलटफेर देखने को मिल सकते हैं। कई बड़े खिलाड़ी टीम बदल सकते हैं।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
rishabh pant asked fans his price before ipl 2025 mega auction
ऋषभ पंत | Image: IPL

IPL 2025: दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय T20 लीग IPL के अगले सीजन को लेकर फैंस बहुत उत्साहित हैं। IPL का 18वां सीजन बहुत खास रहने वाला है, क्योंकि सीजन की शुरुआत से पहले मेगा ऑक्शन होने वाला है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से IPL 2025 के मेगा ऑक्शन ( IPL Mega Auction) से पहले रिटेंशन से संबंधित जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। रिटेंशन नियमों में बदलाव किया गया है, जिसने मेगा ऑक्शन को और दिलचस्प बना दिया है। इस बार कई खिलाड़ियों के अपनी टीम बदलने की उम्मीद है। इनमें भारतीय टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ), स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) और केएल राहुल ( KL Rahul ) समेत कई खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।

टीम बदलने की चर्चा के बीच ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसने उनके दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को छोड़ने की अटकलें और तेज हो गईं हैं। दरअसल ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) ने IPL 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन (Mega Auction) का हिस्सा होने का संकेत दिया है। 

भारतीय स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने मेगा ऑक्शन को लेकर सवाल पूछा है। शुक्रवार देर रात किए इस पोस्ट में पंत ने लिखा- 

'अगर ऑक्शन में जाऊं तो मैं बिकूंगा या नहीं, हां तो कितने में?

दरअसल पंत ने सीधा-सीधा फैंस से अपनी कीमत पूछी है। इस पर फैंस ने मजेदार जवाब दिए हैं। कुछ फैंस ने पंत को उनकी वेल्यू बताई है तो कुछ ने अलग सलाह दी है। फैंस ने अपने-अपने हिसाब से पंत को उनकी कीमत बताई है। किसी ने 22 करोड़, किसी ने 20 तो किसी ने 18 करोड़ रुपए कहा है। 

वहीं कुछ फैंस ने उन्हें सलाह दी है कि वो किस फ्रेंचाइजी में जा सकते हैं। एक फैन ने पंत (Pant) को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) तो एक ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में आने के लिए कहा है।

बता दें कि IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन नवंबर-दिसंबर में दुबई में हो सकता है। IPL के 18वें सीजन से पहले BCCI ने खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा दिया है। अगले सीजन से हर खिलाड़ी को BCCI मैच फीस देगा। BCCI सचिव जय शाह (Jay Shah) ने इसका ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड ने बैजबॉल से हिला डाली दुनिया, 147 साल के क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी

Updated 07:23 IST, October 12th 2024