Published 10:30 IST, September 11th 2024
रिंकू सिंह की तो निकल पड़ी, T20 और वनडे के बाद अब टेस्ट टीम में अचानक मिली एंट्री, खेलना भी तय!
Rinku Singh: भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले रिंकू सिंह के लिए खुशी की खबर आई है।
भारतीय क्रिकेट टीम छोटे ब्रेक के बाद एक बार फिर मैदान पर लौटने को तैयार है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम 19 सितंबर से बनगलदेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। पहला मुकाबला चेन्नई में होना है जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। 16 सदस्यीय स्क्वॉड में भले ही T20 के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह को जगह नहीं मिली है, लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें कहीं और धमाल मचाने का मौका दिया है।
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले शुभमन गिल, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल समेत कई खिलाड़ियों ने दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले दौर में हिस्सा लिया। अब इन सभी का चयन भारतीय टीम में हो चुका है इसलिए ये दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे दौर में हिस्सा नहीं लेंगे। बीसीसीआई ने 12 सितंबर से शुरू होने वाले मैच के लिए इंडिया-ए, इंडिया-बी, इंडिया-सी और इंडिया-डी की टीमों का ऐलान कर दिया है।
दलीप ट्रॉफी में धमाल मचाएंगे रिंकू सिंह
दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले मैच में शुभमन गिल इंडिया-ए के कप्तान थे। अब 12 सितंबर से होने वाले दूसरे मुकाबले में मयंक अग्रवाल ये जिम्मेदारी संभालेंगे। इंडिया-बी की बात करें तो यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत के विकल्प के तौर पर इंडिया-बी टीम में रिंकू सिंह और सुयश प्रभुदेसाई को चुना गया है। बता दें कि पहले मैच में इंडिया-बी ने इंडिया-ए को हरा दिया था।
सरफराज-यश दयाल खेलेंगे दलीप ट्रॉफी मैच
बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट के लिए बल्लेबाज सरफराज खान और तेज गेंदबाज यश दयाल को चुना है, लेकिन दोनों का नाम दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे दौर में भी शामिल है। रिपोर्ट की मानें तो ये फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में दोनों की खेलने की संभावना कम है। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी क्रम में केएल राहुल खेलेंगे, जबकि बतौर फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। आकाश दीप भी तेज गेंदबाजी लाइनअप में एक ऑप्शन हैं। बता दें कि दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे दौर के लिए इंडिया-सी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
भारत ए टीम: मयंक अग्रवाल (कप्तान), रियान पराग, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, अवेश खान, कुमार कुशाग्र, शास्वत रावत, प्रथम सिंह, अक्षय वाडकर, एसके रशीद, शम्स मुलानी। आकिब खान
भारत बी टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), सरफराज खान, मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, रिंकू सिंह, हिमांशु मंत्री (डब्ल्यूके)।
इंडिया डी टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायदे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, सारांश जैन, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, संजू सैमसन ( डब्ल्यूके), निशांत सिंधु, विदवथ कावेरप्पा।
Updated 10:30 IST, September 11th 2024