sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 20:00 IST, January 4th 2025

रिकेलटन के दोहरे शतक से दक्षिण अफ्रीका के पांच विकेट पर 429 रन

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंच चुके दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को लंच तक पांच विकेट पर 429 रन बनाये

Follow: Google News Icon
  • share
 Rickelton's double century
Rickelton's double century | Image: ICC

रियान रिकेलटन के पहले दोहरे शतक और काइल वेरेने के आक्रामक अर्धशतक की मदद से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंच चुके दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को लंच तक पांच विकेट पर 429 रन बनाये ।

लंच के समय रिकेलटन 213 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि वेरेने ने 88 गेंद में आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से 74 रन बना लिये हैं ।

दोनों ने छठे विकेट की अटूट साझेदारी में 106 रन जोड़ लिये हैं । रिकेलटन ने अपनी 295 गेंद की पारी में 25 चौके और एक छक्का लगाया ।

लंच से पहले एकमात्र विकेट डेविड बेडिंघम के रूप में गिरा जो मोहम्मद अब्बास की गेंद पर विकेट के पीछे मोहम्मद रिजवान को कैच देकर लौटे ।

इसे भी पढ़ें: ऋषभ पंत के आक्रामक अर्धशतक से सिडनी टेस्ट रोमांचक मोड़ पर

अपडेटेड 20:00 IST, January 4th 2025