sb.scorecardresearch

Published 14:13 IST, December 20th 2024

IND W vs WI W: T20 में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने के बाद बोलीं ऋचा घोष, अगर ODI जीतना है…

ऋचा घोष ने कहा कि हमें आक्रामक रवैया अपनाना होगा । यह नया मैदान है और हम पहले हालात का आकलन करके रणनीति बनायेंगे।

Follow: Google News Icon
  • share
Richa ghosh creates history fastest t20 fifty
ऋचा घोष ने 18 गेंद पर फिफ्टी जड़कर इतिहास रचा | Image: BCCI

विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने टी20 श्रृंखला में जीत के बाद भारतीय महिला टीम से आत्ममुग्धता से बचने का आग्रह करते हुए तीन मैचों की आगामी वनडे श्रृंखला में वेस्टइंडीज के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाने का आग्रह किया । घोष ने विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए सिर्फ 18 गेंदों में अर्धशतक जमाया जिसकी मदद से भारत ने बृहस्पतिवार को तीसरे टी20 मैच में 217 रन बनाये ।

उन्होंने सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड में न्यूजीलैंड की सोफी डेवाइन और आस्ट्रेलिया की फीबी लिचफील्ड की बराबरी कर ली । श्रृंखला 2 . 1 से जीतने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा,‘‘ हम इस लय को वनडे में बरकरार रखना चाहेंगे । हमें आक्रामक रवैया अपनाना होगा । यह नया मैदान है और हम पहले हालात का आकलन करके रणनीति बनायेंगे ।’’

उन्होंने कहा कि वह हमेशा से आक्रामक बल्लेबाज रही हैं ।उन्होंने कहा ,‘‘ मैं हर मैच में आक्रामक बल्लेबाजी ही कना चाहती हूं । यह अभ्यास सत्र से आता है क्योंकि अभ्यास सत्र में अच्छा करने पर मैच में उसे दोहराना आसान हो जाता है । मैने ऐसे ही तैयारी की है और इससे मुझे मदद मिलती है ।’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं हमेशा से पावर हिटर रही हूं । मैने अपने पिता को भी ऐसे खेलते देखा है । मैने अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत की है । इसके अलावा महिला प्रीमियर लीग और महिला बिग बैश लीग में खेलने का काफी फायदा मिला । मैने सोफी डेवाइन , डिएंड्रा डोटिन और हैरी दी (हरमनप्रीत कौर ) से इस पर काफी बात की है ।’’

घोष ने कहा कि टीम आस्ट्रेलिया दौरे पर मिली हार को भुलाकर नये सिरे से शुरूआत करना चाहती है । उन्होंने कहा ,‘‘ हम अतीत को भुलाकर नये सिरे से शुरूआत करना चाहते हैं । हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने आये हैं और नतीजे की परवाह किये बगैर ऐसा ही करेंगे ।’’

Updated 14:13 IST, December 20th 2024