पब्लिश्ड 07:38 IST, December 20th 2024
21 गेंद... 54 रन, ऋचा घोष ने मचाया कोहराम, बना दिया महिला T20 क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
IND W vs WI W: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार विकेट कीपर ऋचा घोष ने महज 18 गेंदों पर फिफ्टी जड़कर सनसनी मचा दी।
India Women vs West Indies Women: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे T20 मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने बल्ले से कोहराम मचा दिया। नवी मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऋचा ने महज 18 गेंदों पर फिफ्टी जड़कर सनसनी मचा दी। स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने भी 77 रनों की शानदार पारी खेली और भारत ने वेस्टइंडीज को 60 रनों से हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम किया।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की ये जीत ऐतिहासिक है क्योंकि महिला टीम ने 5 सालों के लंबे इंतजार के बाद अपने घर पर T20 सीरीज अपने नाम किया है। स्मृति मंधाना की अगुवाई में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 217 रनों का पहाड़ खड़ा किया। महिला क्रिकेट में ये भारत का सर्वाधिक टी20 स्कोर है। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर सिर्फ 157 रन बना सकी और भारत ने आसानी से ये मुकाबला जीत लिया। युवा विकेट कीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने करिश्माई पारी खेलकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
ऋचा घोष ने रचा इतिहास
ऋचा घोष ने 18 गेंद पर अर्धशतक जड़कर बड़ा कीर्तिमान रच दिया। वो महिला टी20 क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की फोबे लिचफील्ड और न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन की बराबरी कर ली है। इन तीनों खिलाड़ियों ने 18 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा है। वहीं ऋचा घोष ODI और T20I में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाली भारतीय खिलाड़ी हैं।
21 गेंदों पर बनाए 54 रन
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में ऋचा घोष नंबर-5 पर बैटिंग करने उतरी। क्रीज पर आते ही उन्होंने चौकों-छक्कों की बरसात कर दी और विरोधी गेंदबाजों के होश उड़ा दिए। आक्रामक बल्लेबाज ने 257.14 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 21 गेंदों पर 54 रन बनाए। शानदार पारी के दौरान ऋचा ने 5 छक्के और 3 चौके जड़े।
स्मृति मंधाना ने बनाए 77 रन
भारत की स्टार महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने इस शृंखला में दूसरी बार बल्ले से जलवा दिखाया और 47 गेंदों पर 77 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान स्मृति ने 13 चौके और एक छक्का जड़ा। 3 मैचों की सीरीज में उन्होंने 64.33 की औसत से 193 रन बनाए और उन्हें 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया।
अपडेटेड 07:38 IST, December 20th 2024