पब्लिश्ड 12:17 IST, July 10th 2024
राहुल द्रविड़ ने 5 करोड़ लेने से क्यों किया इनकार, BCCI को इससे मिलेगी सबक? Inside Story
Rahul Dravid ने BCCI की तरफ से मिल रही बोनस राशि को लेने से इनकार कर दिया। टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच ने ऐसा क्यों किया? आइए जानते हैं।
Rahul Dravid News: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने एक बार फिर बता दिया कि क्यों उन्हें 'क्रिकेट का जेन्टलमैन' कहा जाता है। दिग्गज खिलाड़ी ने बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से मिल रही बोनस राशि को लेने से इनकार कर दिया। अब सवाल ये उठता है कि राहुल द्रविड़ ने ऐसा क्यों किया? क्यों उन्हें बार-बार ऐसा करना पड़ रहा है? कहीं बीसीसीआई से ही तो गलती नहीं हो रही? आइए इन तमाम सवालों पर विस्तार से आपको जवाब बताते हैं।
सबसे पहले तो ये बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया (Team India) के लिए बीसीसीआई ने बड़ा ऐलान किया। बोर्ड के सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी दी कि इनामी राशि के तौर पर विश्व चैंपियन को 125 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसके बाद जब इस मोटे रकम को बांटने की बारी आई तब कुछ ऐसा हुआ जो शायद द्रविड़ को पसंद नहीं आई।
राहुल द्रविड़ ने क्यों दी ये कुर्बानी?
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई की तरफ से दिए गए बोनस लेने से इनकार किया है। इससे पहले साल 2018 में वो अंडर-19 टीम के कोच थे। भारत ने टूर्नामेंट जीता तो BCCI ने द्रविड़ को 50 लाख रुपए देने का ऐलान किया। उस समय भी टीम में मौजूद बाकी सपोर्ट स्टाफ को उनसे कम रकम दिए गए। द्रविड़ के साथ काम करने वाले अन्य साथियों को 20-20 लाख रुपये देने की घोषणा की गई। इसके बाद राहुल द्रविड़ ने एक्स्ट्रा बोनस लेने से इनकार किया तो बीसीसीआई को बात समझ आई और उन्होंने द्रविड़ समेत सभी कोच को 25-25 लाख रुपये देने का फैसला किया।
BCCI ने फिर दोहराई वही गलती
2018 में राहुल द्रविड़ की तरफ से उठाए गए इस कदम की खूब चर्चा हुई और उनकी जमकर तारीफ हुई। लेकिन लगता है बीसीसीआई ने वहां से कुछ सीख नहीं लिया। 2024 में जब टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनी तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने फिर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और बाकी सपोर्ट स्टाफ में भेदभाव किया। हालांकि, द्रविड़ ने फिर उन्हें आईना दिखाते हुए एक्स्ट्रा 2.5 करोड़ रकम लेने से इनकार कर दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई बाकी सदस्यों की इनामी राशि बढ़ाती है या नहीं। खैर जो भी हो, पैसों से ज्यादा टीम में समानता को अहमियत देकर द्रविड़ ने फैंस का जो प्यार कमाया है, वो इन पैसों से कई गुना ज्यादा है।
अपडेटेड 12:29 IST, July 10th 2024