Published 20:08 IST, October 30th 2024
BREAKING: IPL रिटेंशन लिस्ट से पहले RCB का बड़ा दांव, स्टार इंग्लिश ऑलराउंडर को किया ट्रेड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन और रिटेंशन लिस्ट जारी करने से पहले बड़ा दांव चला है। RCB ने एक स्टार इंग्लिश ऑलराउंडर को ट्रेड किया है।
Advertisement
IPL Retention: पिछले 17 सीजन से आईपीएल (IPL) खिताब की राह ताक रहे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन और रिटेंशन जारी करने से पहले बड़ा दांव चला है।
RCB ने गुरुवार, 31 अक्टूबर को जो BCCI की ओर से रिटेंशन के लिए दी गई डेडलाइन को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने से पहले दूसरी टीम से एक स्टार इंग्लिश ऑलराउंडर को ट्रेड किया है। RCB ने सोशल मीडिया के जरिए इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की जानकारी दी है।
IPL का 18वां सीजन काफी रोमांचक रहने वाला है। फैंस IPL 2025 को लेकर काफी उत्साहित हैं, क्योंकि इससे पहले मेगा ऑक्शन होना है, जिसमें बड़े उलटफेर देखने को मिल सकते हैं। बड़े-बड़े नामी गिरामी खिलाड़ी अपनी टीम छोड़कर दूसरी टीम में जा सकते हैं। इसके लिए फ्रेंचाइजियां मोटी बोलियां लगा सकती हैं, जिससे जाहिर है कि इस बार मेगा ऑक्शन में रिकॉर्ड टूटने वाले हैं। खैर आगामी मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने बड़ा फैसला लेते हुए एक स्टार इंग्लिश खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है।
RCB ने इस खिलाड़ी को किया ट्रेड
दरअसल हम यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की IPL की नहीं, बल्कि महिला प्रीमियर लीग (WPL) टीम की बात कर रहे हैं। टीम मैनेजमेंट ने WPL 2025 से पहले प्री-सीजन ट्रेड विंडो के तहत इंग्लैंड की स्टार ऑलराउंडर डैनियल व्याट हॉज को ट्रेड किया है। RCB ने यूपी वॉरियर्स से डैनियल व्याट को ट्रेड किया है।
33 साल की डैनियल व्याट 2017 वर्ल्ड कप विजेता इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की सदस्य रही हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि डैनियल व्याट एक समय विराट कोहली पर फिदा हो गईं थीं और उनसे शादी करना चाहती थीं, लेकिन अफसोस कि डैनियल व्याट की ये ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाई। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि डैनियल एक लेस्बियन क्रिकेटर हैं।
ये भी पढ़ें- BREAKING: RCB में कोहली समेत इन खिलाड़ियों का रिटेंशन, फ्रेंचाइजी ने पजल के जरिए किया ऐलान
19:44 IST, October 30th 2024