पब्लिश्ड 19:28 IST, September 7th 2024
VIDEO: 'RCB कैप्टन-RCB कैप्टन' बेंगलुरु की पिच पर KL Rahul की एंट्री पर नारेबाजी, तो तय हो गया...
आरसीही फैंस ने दलीप ट्रॉफी के दौरान केएल राहुल के मैदान पर आते ही उनके लिए नारेबाजी शुरु कर दी। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा।
KL Rahul NEWS: क्रिकेट के मैदान पर किसी टीम के फैंस ने अगर अपनी वफादारी साबित की है तो वो है आरसीबी के फैंस ने। रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलोर के फैंस समय-समय पर अपनी दीवानगी का मनूना पेश करते रहते हैं। ठीक ऐसा ही नजारा उस वक्त दलीप ट्रॉफी में देखने को मिला जब केएल राहुल मैदान पर आ रहे थे और बेंगलोर के फैंस ने उन्हें दिखते ही नारेबाजी करनी शुरु कर दी।
IPL 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होगा। मेगा ऑक्शन के दौरान कुछ फ्रेंचाइजियां नए खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल करेंगी तो वहीं कुछ फ्रेंचाइजियां अपने पुराने प्लेयर्स को रिलीज कर सकती है। इसी सिलसिले में ऐसी बातें सामने आ रही हैं कि लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को आईपीएल 2025 से पहले एलएसजी से रिलीज कर दिया जाएगा। जिसके बाद केएल राहुल को खरीदने के लिए कुछ फ्रेंचाइजियां एड़ी-चोटी का जोर लगा देंगी।
आरसीबी फैंस ने केएल राहुल को देखते शुरु की नारेबाजी
इस बीच आरसीबी के फैंस चाहते हैं कि राहुल को बेंगलुरु में वापस लाया जाए। इतना ही नहीं कुछ फैंस का कहना है कि केएल राहुल को आरसीबी का कप्तान भी बनाया जाए। इन सब की मांग के बीच फैंस बेंगलुरु के झंडे के साथ चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम के बाहर खड़े होकर केएल राहुल के नारे भी लगाते हुए नजर आए। आपको बता दें कि केएल राहुल आईपीएल 2013 और 2016 में आरसीबी के लिए खेल चुके हैं।
केएल राहुल जब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे तो फैंस ने उन्हें देखकर नारे लगाने शुरू कर दिए। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के फैंस केएल राहुल को देखते ही आरसीबी कप्तान चिल्लाने लगे। अब सोशल मीडिया पर आरसीबी फैंस का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
केएल राहुल कर्नाटक के रहने वाले हैं
आपको बता दें कि केएल राहुल कर्नाटक के रहने वाले हैं और उनके ससुर सुनील शेट्टी भी कर्नाटक के ही हैं ऐसे में फैंस चाहते हैं कि राहुल बेंगलुरु की तरफ से खेलें। आईपीएल 2022 में डेब्यू करने वाली फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी केएल राहुल को सौंपी गई। पहले सीजन में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ तक लड़ाई जारी रखी। लेकिन पिछले सीजन में यानी आईपीएल 2024 में टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनकर रहा।
लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ देंगे केएल राहुल?
टीम के निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए ये उम्मीद जताई जा रही है कि केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ सकते हैं। एगर ऐसा होता है तो केएल राहुल को खरीदने के लिए कई फ्रेंचाइजियां अपने सारे घोड़े खोल सकती है।
अपडेटेड 19:28 IST, September 7th 2024