पब्लिश्ड 12:42 IST, December 17th 2024
BREAKING: जडेजा के अर्धशतक से भारत के सात विकेट पर 201 रन, बच पाएगा फॉलोऑन? चाहिए इतने रन
ब्रिस्बेन टेस्ट के चौथे दिन पहले केएल राहुल और फिर रवींद्र जडेजा की शानदार बैटिंग के दम पर टीम इंडिया ने मैच में वापसी की है
ब्रिस्बेन टेस्ट के चौथे दिन पहले केएल राहुल और फिर रवींद्र जडेजा की शानदार बैटिंग के दम पर टीम इंडिया ने मैच में वापसी की है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने रनों का पहाड़ खड़ा करते हुए 445 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन किया। जडेजा और राहुल को छोड़ दें तो कोई बल्लेबाज प्रभाव नहीं डाल सका। राहुल 84 रन बनाकर आउट हुए और उसके बाद जडेजा ने जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली।
जडेजा (109 गेंद में नाबाद 65 रन) ने सातवें विकेट के लिये नीतिश कुमार रेड्डी (61 गेंद में 16 रन ) के साथ 53 रन जोड़े । इससे पहले केएल राहुल शतक से वंचित रह गए और 84 के स्कोर पर नाथन लियोन की गेंद पर पहली स्लिप में स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे।
जडेजा-राहुल ने बचाई इज्जत
भारतीय टीम अभी भी मेजबान से 244 रन पीछे है और फॉलोआन बचाने के लिये 45 रन और बनाने हैं । चाय के समय जडेजा के साथ मोहम्मद सिराज एक रन बनाकर क्रीज पर है । आर अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर पर जडेजा को तरजीह दिये जाने पर कइयों ने सवाल उठाये थे लेकिन इस हरफनमौला ने अपनी उपयोगिता साबित कर दी । आस्ट्रेलिया में जडेजा का औसत अब 54 है और पिछली चार पारियों में यहां उन्होंने नाबाद 65, नाबाद 28, 57 और 81 रन बनाये हैं।
उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 22वां अर्धशतक 89 गेंद में पूरा किया । नीतिश ने उनका बखूबी साथ देते हुए विकेट बचाकर रक्षात्मक खेल दिखाया । वह बदकिस्मत रहे कि पैट कमिंस की उछाल लेती गेंद उनके स्टम्प पर जा लगी।
इससे पहले अपने कल के स्कोर चार विकेट पर 51 रन से आगे खेलते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने जुझारूपन दिखाया और राहुल संकटमोचक साबित होते दिखे । राहुल भाग्यशाली रहे जिन्हें दिन की पहली गेंद पर दूसरी स्लिप में स्मिथ से जीवनदान मिला जबकि पैट कमिंस गेंदबाज थे । उस समय राहुल 33 रन पर थे।
आस्ट्रेलिया ने उनके लिये तीन स्लिप और एक गली फील्डर लगाया था ताकि राहुल को गलती करने पर मजबूर कर सके । लेकिन राहुल ने ढीली गेंदों का इंतजार किया और कोई जोखिम नहीं उठाया । कमिंस ने उन्हें आफ स्टम्प के बाहर भी गेंदें डाली जिन्हें या तो उन्होंने छोड़ दिया या रक्षात्मक खेला ।ऐसा लग रहा था मानो वह चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी के वीडियो देखकर आये हैं कि आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कैसे थकाना है ।
वहीं कप्तान रोहित शर्मा (10) एक बार फिर नाकाम रहे। उन्होंने आफ स्टम्प पर पड़ती कमिंस की गेंद पर बल्ला अड़ाया और विकेट के पीछे एलेक्स कारी ने उन्हें चपलता से चलता कर दिया। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पिंडली में चोट के कारण मैदान से चले गए जिससे मेजबान टीम को एक गेंदबाज की कमी खली । हेजलवुड की चोट का स्कैन कराया जायेगा।
इसे भी पढ़ें: ब्रिस्बेन टेस्ट के बीच स्टार खिलाड़ी को ले जाना पड़ा अस्पताल, टीम को लगा बड़ा झटका, जानें पूरा मामला
अपडेटेड 12:42 IST, December 17th 2024