Published 12:43 IST, December 18th 2024
'मेरे अंदर क्रिकेट बाकी लेकिन...' भावुक हुए अश्विन, टेस्ट सीरीज के बीच आखिर क्यों लिया संन्यास?
Ravichandran Ashwin Retirement News: रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे टेस्ट सीरीज के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर हैरान कर दिया।
Ravichandran Ashwin Retirement: भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे टेस्ट सीरीज के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर करोड़ों फैंस को हैरान कर दिया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ हो गया। किसी को ये उम्मीद नहीं थी कि अश्विन रिटायरमेंट का फैसला करेंगे, लेकिन वो मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सबको चौंका दिया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अश्विन पर्थ में हुए पहले टेस्ट में नहीं खेले थे। एडिलेड में हुए दूसरे टेस्ट में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। इसके बाद ब्रिस्बेन में उन्हें फिर ड्रॉप कर दिया गया। बुधवार को मैच खत्म होने के बाद अश्विन ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से अलविदा कहने का निर्णय लिया।
संन्यास का ऐलान कर भावुक हुए अश्विन
ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद रविचंद्रन अश्विन भारतीय कप्तान के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए। उन्होंने कहा कि ये भारतीय क्रिकेटर के तौर पर तीनों फॉर्मेट में मेरा आखिरी दिन है। इसके बाद दिग्गज स्पिनर ने कहा, ''मुझे लगता है कि मेरे अंदर अभी भी थोड़ा क्रिकेट बाकी है और मैं क्लब लेवल क्रिकेट में इसको आगे एक्सपोज करूंगा, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये मेरा आखिरी दिन है।
अश्विन ने आगे कहा कि भारतीय क्रिकेट के साथ मेरी बहुत सारे यादें हैं। शुक्रिया कहने के लिए बहुत सारे लोग हैं। मैं पहले बीसीसीआई का धन्यवाद करना चाहता हूं। कोच को शुक्रिया और खास तौर पर रोहित, विराट, पुजारा और अजिंक्य को शुक्रिया कहना चाहता हूं जिन्होंने मेरी गेंदबाजी पर स्लिप में बहुत सारे कैच पकड़े हैं।
रविचंद्रन अश्विन का अंतरराष्ट्रीय करियर
रविचंद्रन अश्विन सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के टॉप स्पिनरों में से एक रहे हैं। स्टार स्पिनर वर्ल्ड कप 2011 विनिंग टीम और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 विजेता टीम का हिस्सा भी थे। दाएं हाथ के स्पिनर भारत के लिए टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अश्विन ने भारत के लिए कुल 106 मैच खेले हैं और 537 विकेट चटकाए हैं। वहीं अश्विन के नाम ODI में 156 और T20I में 72 विकेट हैं। गेंदबाजी के साथ-साथ अश्विन ने भारत के लिए बल्ले से भी कई अहम पारियां खेली हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 3503 रन हैं, जिसमें 6 शतक और 14 अर्धशतक शामिल है।
Updated 12:43 IST, December 18th 2024