sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 22:41 IST, December 23rd 2024

संन्यास के बाद रविचंद्रन अश्विन ने दिया पहला इंटरव्यू, कर डाला बड़ा ऐलान

भारतीय क्रिकेटर होने के दबाव से निपटने के बाद रविचंद्रन अश्विन अगले कुछ सालों में क्रिकेट के मैदान पर और भी बहुत कुछ करने की तैयारी में हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
संन्यास के बाद रविचंद्रन अश्विन ने दिया पहला इंटरव्यू, कर डाला बड़ा ऐलान
रविचंद्रन अश्विन संन्यास | Image: रविचंद्रन अश्विन संन्यास

Ravichandran Ashwin: भारतीय क्रिकेटर होने के दबाव से निपटने के बाद रविचंद्रन अश्विन अगले कुछ सालों में क्रिकेट के मैदान पर और भी बहुत कुछ करने की तैयारी में हैं।

इस 38 वर्षीय खिलाड़ी ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के बाद संन्यास की घोषणा करके क्रिकेट जगत को चौंका दिया था। वो अगले दिन चेन्नई स्थित अपने घर वापस आ गए, जहां लोगों ने उनका जबरदस्त स्वागत किया।

इंग्लैंड के एक स्पोर्ट्स चैनल पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन और नासिर हुसैन के साथ बातचीत में अश्विन ने कहा कि श्रृंखला के बीच में संन्यास लेने का एक कारण ये था कि उन्हें अपने खेल से रचनात्मक संतुष्टि नहीं मिल रही थी। 

संन्यास के बाद पहले इंटरव्यू में क्या बोले अश्विन?

उन्होंने कहा- 

जब लोग मुझसे पूछते हैं ‘आगे क्या है?’ जो एक पंक्ति जो मैंने हमेशा कही है वो ये है कि जिस दिन मैं जागूंगा और महसूस करूंगा कि मेरे काम में रचनात्मकता की कमी है या कोई दिशा नहीं है, तब मैं संभवतः उसे छोड़ दूंगा। मुझे यकीनन लगता है कि रचनात्मक पक्ष के मामले में बहुत कुछ तलाशने को नहीं था। आज विश्व क्रिकेट में बहुत कुछ करने की संभावना उपलब्ध हैं, इसलिए मैंने सोचा कि ठीक है अगर यहां नहीं तो मैं कुछ और ढूंढ सकता हूं।

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ने कहा कि वो क्लब स्तर के क्रिकेट के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलना जारी रखेंगे। अश्विन से जब पूछा गया कि टेस्ट क्रिकेट में वो सातवें सबसे सफल गेंदबाज हैं और ये बात उन्हें कितना सूकून देती है। उन्होंने कहा- 

मैं लंबे समय तक सूची में सातवें स्थान पर नहीं रहूंगा। नाथन लियोन मेरे काफी करीब है। आठवें नंबर पर खिसकने की भी खुशी होगी। आखिर में मैं जिस भी नंबर पर रहूं, उसे पाकर खुश हूं।

बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले बड़ा फैसला किया है। अश्विन की जगह युवा खिलाड़ी तनुष कोटियन को सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है। 

ये भी पढ़ें- खेल रत्न की लिस्ट में मनु भाकर का नाम नहीं, खेल मंत्रालय ने दी ये सफाई

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 22:41 IST, December 23rd 2024