Published 15:34 IST, September 25th 2024
कानपुर में करिश्मा करेंगे अश्विन, निशाने पर ये 6 बड़े रिकॉर्ड्स, 11 का जादुई आंकड़ा भी होगा पार!
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में लोकल बॉय आर अश्विन ने अपने बल्ले के साथ गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया था। जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था।
Ravichandran Ashwin : भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने पहला टेस्ट मैच यानी चेन्नई टेस्ट 280 रनों के बड़े अंतर से जीता। अब दूसरा टेस्ट मुकाबला 27 सितंबर से होने वाला है। जिसमें टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर स्पिनर के निशाने पर 6 बड़े रिकॉर्ड होंगे और वे 11 का जादुई आंकड़ा भी छूना चाहेंगे।
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में लोकल बॉय आर अश्विन ने अपने बल्ले के साथ गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया था। जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था। कानपुर टेस्ट में भई अश्विन से इसी जादुई खेल की उम्मीद होगी।
अश्विन के निशाने पर होंगे ये 6 रिकॉर्ड
- अश्विन कानपुर टेस्ट में अगर प्लेयर ऑफ द मैच या सीरीज का खिताब जीतते हैं तो वे टेस्ट क्रिकेट में 11वां बार ये अवॉर्ड हासिल करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
- अश्विन के पास चौथी पारी में 100 विकेट लेने वाला पहला भारतीय बनने का मौका है। उन्हें चौथी पारी में सिर्फ एक और विकेट की जरूरत है।
- बतौर भारतीय गेंदबाज आर अश्विन के पास बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का मौका होगा। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने बांग्लादेश के खिलाफ 31 विकेट झटके थे।
- अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। इस मामले में जॉश हेजलवुड 51 विकेट के साथ टॉप पर हैं।
- अश्विन एक बार फिर पारी में पांच विकेट हासिल करते हैं तो वो शेन वॉर्न को पछाड़ देंगे। फिलहाल अश्विन के नाम 37 फाइव विकेट हॉल हैं।
- अश्विन ने कानपुर टेस्ट में 9 विकेट हासिल किए तो वो नाथन लायन को पछाड़कर मौजूदा दौर के सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल करने वाले ऑफ स्पिनर बन जाएंगे।
अश्विन छूएंगे 11 का जादुई आंकड़ा
रविचंद्रन अश्विन चेन्नई टेस्ट में अपने ऑलराउंडर खेल के कारण प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। अब अगर कानपुर टेस्ट में भी वो प्लेयर ऑफ द मैच बन जाते हैं या फिर प्लेयर ऑफ द सीरीज बन जाते हैं तो ये उनके टेस्ट करियर में 11वीं बार होगा जब वो इस अवॉर्ड को हासिल कर सकेंगे। अश्विन भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा 10 प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी हैं। अश्विन अगर 11वीं बार प्लेयर ऑफ द सीरीज बनते हैं तो ये खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन की बराबरी कर लेगा।
ये भी पढ़ें- कोहली-रोहित को स्पेशल ट्रीटमेंट क्यों? कानपुर टेस्ट से पहले पूर्व क्रिकेटर ने BCCI पर उठाया सवाल | Republic Bharat
Updated 15:34 IST, September 25th 2024