sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:01 IST, March 13th 2024

ICC Ranking: रविचंद्रन अश्विन का बजा डंका, अंग्रेजों का किया शिकार तो मिला 'नंबर-1' ताज

भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ICC टेस्ट रैंकिंग में धमाका किया है। अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन के दम पर नंबर-1 बॉलर बन गए हैं।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Ravichandran Ashwin
भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन | Image: BCCI.TV

ICC Test Ranking: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) में जीत दर्ज कर दुनिया हिला डाली है। टीम इंडिया (Team India) तो सभी फॉर्मेट में नंबर-1 बनी ही है, वहीं अब खिलाड़ियों ने गदर मचाया है। अंग्रेजों को शिकार करने वाले भारतीय चतुर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का डंका बजा है और उन्हें नंबर-1 का ताज मिल गया है।

अश्विन बने नंबर-1 बॉलर

इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में 9 विकेट लेने वाले भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ICC टेस्ट रैंकिंग में धमाका किया है। 37 वर्षीय अश्विन जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत दुनिया के नंबर-1 टेस्ट बॉलर बन गए हैं। 

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अश्विन का परफॉर्मेंस जबरदस्त रहा था। अश्विन ने पूरी सीरीज में धमाकेदार गेंदबाजी की और अंग्रेजों को चित किया। अश्विन ने 5 मैचों में 26 विकेट चटकाए थे। अपने इस प्रदर्शन के दम पर अश्विन ने अपना नंबर-1 स्थान फिर से हासिल कर लिया है। बता दें कि पिछले दिनों भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अश्विन को पछाड़ कर नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बन गए थे, लेकिन अब अश्विन ने बुमराह को पछाड़ कर अपना स्थान वापस ले लिया है। अश्विन 870 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर पहुंचे हैं, जबकि बुमराह 847 रेटिंग के साथ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए हैं। 

अश्विन ने खोला था पंजा 

बता दें कि अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में दो बार पंजा खोला था। अश्विन ने दो मैचों में 5 विकेट चटकाए थे। धर्मशाला में आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अश्विन ने 14 ओवर में 77 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। वहीं रांची में चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी अश्विन ने 15.5 ओवर में 51 रन पर 5 विकेट लिए थे। दो बार 5 विकेट चटकाने के साथ ही अश्विन ने पूर्व भारतीय दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले का शानदार रिकॉर्ड तोड़ दिया था। पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने टेस्ट करियर में 35 बार 5 विकेट लिए थे, जबकि अश्विन ने 36 बार ये कारनामा कर दिखाया। 

रोहित शर्मा की भी लंबी छलांग

अश्विन के अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है। रोहित शर्मा ने पांच स्थानों की लंबी छलांग लगाई है और वो छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं जायसवाल दो स्थानों के फायदे से आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं। कुलदीप यादव को भी अच्छे परफॉर्मेंस का रैंकिंग में फायदा मिला है। कुलदीप यादव टॉप-20 में पहुंच गए हैं। उन्होंने 15 स्थानों की छलांग लगाई है। वो फिलहाल 16वें नंबर पर हैं।

ये भी पढ़ें- रणजी ट्रॉफी फाइनल में मुशीर का जलवा, शतक जड़ तोड़ डाला सचिन तेंदुलकर का ये शानदार रिकॉर्ड

अपडेटेड 16:26 IST, March 13th 2024