Published 11:30 IST, December 18th 2024
BREAKING: रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, रोहित ने की थी ये अपील
रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।
रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। अश्विन टेस्ट में भारत की तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे सीरीज के बीच में अश्विन ने संन्यास लेकर सबको हैरान कर दिया है। भारत के दिग्गज स्पिनर ने ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बड़ा ऐलान किया। उनके बगल में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद थे।
रविचंद्रन की रिटायरमेंट के बारे में बातचीत करते हुए रोहित ने कहा कि जब मैं पर्थ आया तो मैंने अश्विन के संन्यास के बारे में सुना, मैंने उन्हें एडिलेड में हुए पिंक बॉल टेस्ट तक रुकने की सलाह दी थी। रोहित ने आगे कहा कि अश्विन जैसा मैच विनर भारतीय क्रिकेट में बहुत कम हुए हैं।
अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास का ऐलान करने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देने से मना कर दिया। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि मैं आपका ज्यादा समय नहीं लूंगा. आज एक भारतीय क्रिकेटर के रूप में मेरे लिए आखिरी दिन होगा।
टेस्ट में भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज
बता दें कि पूर्व महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले के बाद रविचंद्रन अश्विन टेस्ट में भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। दाएं हाथ के स्टार ऑफ स्पिनर ने इस फॉर्मेट में 106 मैचों में 537 विकेट चटकाए हैं। वहीं अश्विन के नाम ODI में 156 और T20I में 72 विकेट हैं। गेंदबाजी के साथ-साथ अश्विन ने भारत के लिए बल्ले से भी कई अहम पारियां खेली हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 3503 रन हैं, जिसमें 6 शतक और 14 अर्धशतक शामिल है।
Updated 11:50 IST, December 18th 2024