sb.scorecardresearch

Published 12:57 IST, October 27th 2024

जिस रवि शास्त्री पर फूटा था गौतम गंभीर का गुस्सा, उन्होंने भारत की हार पर ऐसा क्या कहा? मचा बवाल

न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया की जमकर आलोचना हो रही है। गौतम गंभीर भी फैंस के निशाने पर हैं और उनका एक पुराना इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
ravi shastri support gautam gambhir after india lost test series
टीम इंडिया के वर्तमान हेड कोच गौतम गंभीर और रवि शास्त्री | Image: AP/BCCI

Ravi Shastri On Gautam Gambhir : जब गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर अपना पदभार संभाला था तो उन्होंने अपने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वो टीम इंडिया को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की कोशिश करेंगे। हालांकि, रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की जोड़ी अभी तक हिट नहीं हो सकी है। पहले उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे में हार का सामना करना पड़ा और अब न्यूजीलैंड ने भारत के गुरूर को चकनाचूर किया है।

न्यूजीलैंड ने पुणे टेस्ट जीतकर इतिहास रचा और इसके साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर बड़ा कलंक लग गया। भारत 12 सालों से अपने घर पर टेस्ट सीरीज में अपराजित था, लेकिन अब ये रिकॉर्ड टूट चुका है। इस बीच गंभीर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री पर जमकर हमला बोल रहे हैं।

जब गंभीर ने साधा था शास्त्री पर निशाना

न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया की जमकर आलोचना हो रही है। हेड कोच गौतम गंभीर भी फैंस के निशाने पर हैं और उनका एक पुराना इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो रवि शास्त्री की क्लास लगा रहे थे।

जब रवि शास्त्री भारत के हेड कोच थे तब विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज हराकर इतिहास रचा था। इसके बाद रवि शास्त्री ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि ये इंडियन टीम विदेश में अब तक की सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम है। हालांकि, गौतम गंभीर को उनका ये बयान रास नहीं आया था और उन्होंने जमकर लताड़ लगाई थी।

गौतम गंभीर ने कहा था, ''मुझे यकीन है कि जिन लोगों ने अभी तक कुछ नहीं जीता है वही इस तरह का बयान देते हैं। मुझे नहीं पता कि रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया में विश्व चैंपियनशिप जीतने के अलावा अपने करियर में क्या हासिल किया है। मुझे नहीं लगता कि वो विदेशी सीरीज जीत का हिस्सा थे। उनका ये बयान बहुत बचकाना था।''

रवि शास्त्री ने कैसे जीता दिल?

न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट हारने के बाद जब गौतम गंभीर की कोचिंग पर सवाल उठाए गए तो पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने अपने बयान से दिल जीत लिया। उन्होंने कमेंट्री के दौरान कहा कि गंभीर ने अभी कार्यभार संभाला है, टीम इंडिया की इतनी बड़ी फैन फॉलोइंग है और ऐसी टीम को कोच करना आसान नहीं है। यह उनके कोचिंग करियर की शुरुआत है और वो सीख जाएंगे।

एक तरफ रवि शास्त्री के इस बयान की तारीफ हो रही है वहीं दूसरी तरफ फैंस सोशल मीडिया के जरिए गौतम गंभीर का पुराना वीडियो वायरल कर बवाल मचा रहे हैं। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को किसी हाल में ये मुकाबला जीतना होगा। 

इसे भी पढ़ें: भारत की हार से फंसा WTC फाइनल का पेंच, इन 5 टीमों के बीच जंग, कौन मारेगा बाजी? समझें पूरा समीकरण

Updated 12:57 IST, October 27th 2024