पब्लिश्ड 09:42 IST, December 17th 2024
जिस कमेंटेटर ने बुमराह को बोला 'कीमती बंदर', उसे रवि शास्त्री ने क्यों कहा बहादुर महिला? जानें मामला
ईशा गुहा ने जब नस्लीय टिप्पणी के लिए बुमराह और फैंस से माफी मांगी, उस समय उनके साथ टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री भी मौजूद थे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच ब्रिस्बेन (Brisbane) में सीरीज का तीसरा टेस्ट जारी है। गाबा के मैदान पर चल रहे मैच के दूसरे दिन महिला कमेंटेटर ईशा गुहा (Isa Guha) के एक बयान पर खूब घमासान मचा। फॉक्स स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान ईशा ने टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर नस्लीय टिप्पणी की। इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर ने बुमराह की तारीफ करते-करते उन्हें 'मोस्ट वैल्यूएबल प्राइमेट' कह दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें ट्रोल करने लगे। मामला ज्यादा बढ़ता उससे पहले ईशा गुहा ने लाइव टीवी पर बुमराह से माफी मांग ली।
ईशा गुहा ने जब फॉक्स स्पोर्ट्स पर नस्लीय टिप्पणी के लिए बुमराह और फैंस से माफी मांगी, उस समय स्टूडियो में उनके साथ टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) भी मौजूद थे। जैसे ही ईशा ने अपनी बात खत्म की, शास्त्री ने उनकी तारीफ करते हुए उन्हें बहादुर लड़की बोल दिया। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।
शास्त्री ने ईशा गुहा को क्यों कहा बहादुर?
ब्रिस्बेन टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले ईशा गुहा लाइव टीवी पर आईं और उन्होंने बुमराह से माफी मांगी। भारतीय मूल की पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने कहा, ''कल कमेंट्री के दौरान मैंने एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया जिसकी कई अलग-अलग तरीकों से व्याख्या की जा सकती है। मैं किसी भी अपराध के लिए क्षमा चाहती हूं। जब दूसरों के प्रति सहानुभूति और सम्मान की बात आती है तो मैं अपने लिए वास्तव में उच्च मानक स्थापित करती हूं।''
ईशा गुहा के माफी मांगने के तुरंत बाद स्टूडियो में उनके साथ बैठे रवि शास्त्री ने उनका समर्थन किया। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने कहा कि आप बहादुर महिला हैं। लाइव टीवी पर माफी मांगने के लिए हिम्मत की जरूरत होती है। हम इंसान हैं और हमें गलती करने का अधिकार है। कभी-कभी जब आपके हाथ में माइक होता है तो ऐसी चीजें हो जाती हैं, चलिए अब आगे बढ़ते हैं।
क्या है पूरा मामला?
फॉक्स स्पोर्ट्स चैनल पर कमेंट्री के दौरान ईशा गुहा भारतीय स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बारे में बात कर रही थीं। वो उनकी तारीफ ही कर रही थीं लेकिन इस दौरान उन्होंने जो शब्द का इस्तेमाल किया उसी पर सारा बवाल हुआ। ईशा गुहा ने प्राइमेट शब्द बोला, जिसका मतलब 'नरवानर' होता है। इसे बंदरों के एक खास वर्ग के लिए भी इस्तेमाल होता है। पूर्व इंग्लिश महिला क्रिकेटर पर जसप्रीत बुमराह का अपमान करने का आरोप लगाया गया और कहा गया कि उन्होंने नस्लीय टिप्पणी की है। इसके अगले दिन ईशा गुहा ने फैंस और बुमराह से माफी मांगी।
अपडेटेड 09:42 IST, December 17th 2024