sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:46 IST, January 24th 2025

Ranji Trophy: रविंद्र जडेजा के 12 विकेट से सौराष्ट्र ने दिल्ली को 10 विकेट से हराया, ऋषभ पंत रहे फ्लॉप

रविंद्र जडेजा ने स्पिनरों की मददगार पिच पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 विकेट लिये जिसकी मदद से सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच में दो दिन के भीतर ही दिल्ली को दस विकेट से हराकर उसे लगभग बाहर का रास्ता दिखा दिया ।

Follow: Google News Icon
  • share
Ranji Trophy: Ravindra Jadeja's 12 wickets helped Saurashtra beat Delhi by 10 wickets, Rishabh Pant flopped
Ranji Trophy: Ravindra Jadeja's 12 wickets helped Saurashtra beat Delhi by 10 wickets, Rishabh Pant flopped | Image: X and AP

Ranji Trophy: रविंद्र जडेजा ने स्पिनरों की मददगार पिच पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 विकेट लिये जिसकी मदद से सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच में दो दिन के भीतर ही दिल्ली को दस विकेट से हराकर उसे लगभग बाहर का रास्ता दिखा दिया ।

भारत के नामी गिरामी बल्लेबाज जहां नाकाम रहे ,वहीं हरफनमौला जडेजा ने साबित कर दिया कि मददगार पिच पर वह कितने उपयोगी साबित हो सकते हैं । मेजबान टीम ने दिल्ली को दूसरी पारी में 25 . 2 ओवर में 94 रन पर आउट कर दिया । इससे पहले सौराष्ट्र ने 271 रन बनाकर पहली पारी में 83 रन की बढत बनाई । सौराष्ट्र ने जीत के लिये 12 रन 3-1 ओवर में बना लिये । मैच दो दिन और 150 ओवर के करीब ही खत्म हो गया ।

छह दौर के बाद सौराष्ट्र 18 अंक लेकर नॉकआउट चरण के लिये क्वालीफाई करने के करीब है । ग्रुप डी में तमिलनाडु के पांच मैचों में 19 अंक हैं जबकि चंडीगढ के इतने ही मैचों में 18 अंक हैं । दिल्ली के 14 ही अंक है और उसका एकमात्र मैच रेलवे के खिलाफ बाकी है । इस मैच में सात अंक लेने पर भी उसे फायदा नहीं होने वाला अगर सौराष्ट्र या चंडीगढ आखिरी मैच जीत लेते हैं ।

ऋषभ पंत के प्रशंसकों को काफी निराशा हाथ लगी होगी जो पहली पारी में एक रन बनाने के बाद दूसरी पारी में 17 रन ही बना सके । वह पहली पारी में बायें हाथ के स्पिनर धर्मेंद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए । दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने उन्हें पहली स्लिप में शेल्डन जैकसन के हाथों लपकवाया । दिल्ली के लिये कप्तान आयुष बडोनी (44) को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चल सका ।

जमशेदपुर में खेले जा रहे मैच में झारखंड ने छत्तीसगढ के खिलाफ चार विकेट पर 304 रन बना लिये । सलामी बल्लेबाज कुमार सूरज ने 104 रन बनाये जबकि शरणदीप सिंह ने 69 और उत्कर्ष सिंह ने 62 रन की पारियां खेली । झारखंड के पास अब 74 रन की बढत हो गई है जिसने छत्तीसगढ को पहली पारी में 230 रन पर आउट कर दिया था ।

सलेम में खेले जा रहे मैच में तमिलनाडु के स्पिनर अजित राम ने 34 रन देकर पांच और आर साइ किशोर ने 48 रन देकर तीन विकेट लिये जिसकी मदद से मेजबान टीम ने चंडीगढ को 204 रन पर आउट कर दिया । तमिलनाडु को पहली पारी में 97 रन की बढत मिली । दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर बढत 124 रन की हो गई । तमिलनाडु ने सी आंद्रे सिद्धार्थ के शतक की मदद से 301 रन बना लिये ।

भारत ए के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव के नाबाद 82 रन की मदद से रेलवे ने असम के खिलाफ गुवाहाटी में चल रहे मैच में पांच चिकेट पर 198 रन बना लिये । पहले दिन बारिश के कारण खेल नहीं हो सका था ।

ये भी पढ़ें- 'चेन्नई बोले तो माही भाई...' दूसरे टी20 के लिए टीम इंडिया पहुंची Chennai, तिलक वर्मा ने किससे की डिनर और लंच की डिमांड?

अपडेटेड 19:46 IST, January 24th 2025