Published 22:05 IST, October 28th 2024
Ranji Trophy: सुमित के शतक से असम के खिलाफ दिल्ली जीत की राह पर
ऑलराउंडर सुमित माथुर के शतक से दिल्ली रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के तीसरे दिन सोमवार को यहां असम के खिलाफ जीत के करीब पहुंच गया।
Advertisement
Ranji Trophy: ऑलराउंडर सुमित माथुर के शतक से दिल्ली रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के तीसरे दिन सोमवार को यहां असम के खिलाफ जीत के करीब पहुंच गया। असम के 330 रन के जवाब में दिन की शुरुआत छह विकेट पर 214 रन से करते हुए दिल्ली की टीम मुश्किल में थी।
शुरुआती दो मैच की एकादश से बाहर रहे माथुर (112 रन, 230 गेंद) ने इसके बाद भारतीय टीम में जगह बनाने वाले हर्षित राणा (59 रन, 78 गेंद) के साथ सातवें विकेट के लिए 99 और फिर सिद्धांत शर्मा (89 रन, 128 गेंद) के साथ आठवें विकेट के लिए 166 रन जोड़कर टीम का स्कोर 454 रन तक पहुंचाया।
अंतिम चार विकेट ने 272 रन जोड़े। पहली पारी में 124 रन की बढ़त मिलने के बाद दिल्ली के तेज गेंदबाजों हर्षित और मनी ग्रेवाल ने दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में असम का स्कोर तीन विकेट पर 44 रन कर दिया।
दिल्ली की टीम शुरुआती दो मैच से सिर्फ चार अंक ही जुटा पाई है और इस मुकाबले में जीत उसके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती है। कोयंबटूर में छत्तीसगढ़ के 500 रन के जवाब में तमिलनाडु की टीम पहली पारी में सी आंद्रे सिद्धार्थ (55) और एम शाहरूख खान (50) के अर्धशतक के बावजूद 259 रन पर सिमट गई और उसे फॉलोऑन के लिए मजबूर होना पड़ा।
छत्तीसगढ़ की ओर से शुभम अग्रवाल ने 62 रन देकर पांच विकेट चटकाए। तमिलनाडु ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 71 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम अब भी 170 रन से पिछड़ रही है।
राजकोट में रेलवे ने सौराष्ट्र को 37 रन से हराकर जीत दर्ज की। रेलवे की टीम दूसरी पारी में सात विकेट पर 122 रन से आगे खेलने उतरी और 141 रन पर सिमट गई। धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने 51 रन देकर छह जबकि युवराजसिंह डोडिया ने 55 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
सौराष्ट्र की टीम 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अयान चौधरी (53 रन पर पांच विकेट) और कर्ण शर्मा (39 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 142 रन पर ढेर हो गई और मैच हार गई।
ये भी पढ़ें- 'बंद करो...', गैरी कर्स्टन के इस्तीफे के बाद बवाल; पाकिस्तान पर भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी- लगाई वाट
22:05 IST, October 28th 2024