पब्लिश्ड 16:58 IST, July 29th 2024
इस शर्त पर चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया, राजीव शुक्ला का बड़ा बयान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। क्या चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम करेगी पाकिस्तान का दौरा? राजीव शुक्ला ने कर दिया साफ।
Champions Trophy: अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने के फैसले पर अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया है। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान प्रेस से बातचीत में कहा कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जा सकती है पर उसके लिए...
अब आप सोच रहे होंगे कि राजीव शुक्ला ने आखिर किस शर्त पर पाकिस्तान जाने के लिए हामी भर दी। भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा विवाद और राजनीतिक रिश्ते कैसे हैं इसके बारे में सबको पता है। इसके साथ ही बीसीसीआई टीम इंडिया के खिलाड़ियों की सुरक्षा से किसी तरह का कोई समझौता नहीं करना चाहती है।
इस शर्त पर पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फरवरी-मार्च के दौरान पाकिस्तान में खेली जाएगी। मगर कुछ दिन पहले मीडिया में ऐसी खबरें आने लगीं कि भारत पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगा और इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर कराने के लिए दवाब डालेगा। इन सारी अफवाहों के बीच बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जा सकती है, मगर इससे पहले भारत सरकार की रजामंदी जरूरी होगी। राजीव शुक्ला ने कहा कि 2026 के विश्व कप के दौरान भारत आने को लेकर पाकिस्तान जो चाहे वह कह सकता है, मगर हमको केवल भारत सरकार की मंजूरी का इंतजार है।
पिछला एशिया कप हाइब्रिड मॉडल पर हुआ
आपको बता दें पिछले साल एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी। लेकिन टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं गई थी। जिसके चलते उस टूर्नामेंट को हाइब्रिड नॉडल पर कराया गया था और भारत के सारे मैच श्रीलंका में कराए गए थे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान बुलाने का काम आईसीसी को सौंप दिया है।
एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत के पास
राजीव शुक्ला के इस बयान से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने कुछ नरम रुख अपना लिया है। इस बीच एक ताजा अपडेट आया है कि अगले साल होने वाले एशिया कप यानी 2025 एशिया कप जो कि टी20 फॉर्मेट में होगा उसके लिए भारत को मेजबानी मिली है। अब ऐसा माना जा रहा हा कि पाकिस्तान को टी20 एशिया कप के लिए भारत का दौरा करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान के साथ खेला! 2025 में ये बड़ा टूर्नामेंट खेलने भारत आना ही होगा | Republic Bharat
स्पोर्ट्स न्यूज़ | स्पोर्ट्स Live | Sports News in Hindi | स्पोर्ट्स खेल | Republic Bharat
अपडेटेड 13:58 IST, July 31st 2024