sb.scorecardresearch

Published 10:42 IST, September 22nd 2024

इंडिया के लिए डेब्यू नहीं कर पाया राहुल द्रविड़ का बेटा, समित को इस वजह ने नहीं मिला मौका?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को नहीं मिला डेब्यू करने का मौका। क्या है इसके पीछे की वजह?

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Rahul Dravid Son Samit Dravid
Rahul Dravid Son Samit Dravid | Image: AP and X

Rahul Dravid Son Samit: भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। पहला मुकाबला 21 सितंबर को खेला गया जिसमें केपी कार्तिकेय (85*) और कप्तान मोहम्मद अमान (58*) की 153 रन की अटूट साझेदारी के दम पर टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की।

ये तो बात हुई मुकाबले की, अब बात करते हैं अंडर-19 टीम इंडिया की जिसमें पहले मैच में ये कयास लगाए जा रहे थे कि पूर्व टीम इंडिया के कप्तान और हेड कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ डेब्यू करेंगे पर समित भारतीय अंडर-19 टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। क्या है इसके पीछे की वजह आइए जानते हैं-

क्यों डेब्यू नहीं कर पाए राहुल द्रविड़ के बेटे समित?

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और हेड कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ ने इससे पहले महाराजा ट्रॉफी में मैसूर वॉरियर्स के लिए खेलते देखा गया था। जहां उनका बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया था। अंडर-19 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में समित को प्लेइंग इलेवन से टीम संयोजन के कारण बाहर किया गया या किसी चोट की वजह से ये बात साफ नहीं हो पाई है।

समित के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं

बात करें समित द्रविड़ की तो समित अपने पिता राहुल द्रविड़ से विपरीत एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है। समित अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी कर सकते हैं। उन्होंने जूनियर लेवल पर बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट कूच बिहार ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था।

क्या रहा मुकाबले का हाल?

बात करें मुकाबले की तो भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया, जो उनके कारगर साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 49.4 ओवर में सिर्फ 184 रनों पर ढेर कर दिया।  टीम के लिए नंबर तीन पर बैटिंग करने वाले स्टीवन होगन ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 94 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 42 रन बनाए। इस दौरान भारत के लिए मोहम्मद एनान ने 10 ओवर में गेंदबाजी करते 4 विकेट झटके और इस दौरान उन्होंने सिर्फ 32 रन खर्च किए।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 36 ओवर में 3 विकेट के मुकसान पर 185 रन बनाकर 7 विकेट से जीत अपने नाम दर्ज की। भारतीय टीम को शुरुआती तीन झटके काफी जल्दी लगे। मोहम्मद अमान की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 5 ओवर में 32 रन के छोटे स्कोर पर तीन झटके लग चुके थे। यहां से भारतीय पारी को केपी कार्तिकेय और कप्तान अमान खान ने संभाला। केपी कार्तिकेय ने नाबाद 85 रन और मोहम्मद अमान ने नाबाद 58 रन बनाते हुए चौथे विकेट के लिए 153 रन की अटूट पार्टनरशिर की और टीम को विजयी बनाया।  

ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 में डेविड वॉर्नर की एंट्री? इस रोल में आ सकते हैं नजर, तस्वीर VIRAL | Republic Bharat

Updated 10:42 IST, September 22nd 2024