Published 19:44 IST, December 18th 2024
'अश्विन को BCCI-कोच ने राजनीति का शिकार बनाया', रिटायरमेंट को लेकर गौतम गंभीर पर फैंस का फूटा गुस्सा
R Ashwin Retirement: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी आर अश्विन के संन्यास के बाद फैंस का फूटा हेड कोच गौतम गंभीर और BCCI पर गुस्सा। सोशल मीडिया पर किया ट्रोल।
R Ashwin Retirement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट ड्रॉ के साथ खत्म हुआ। पर टेस्ट के बाद से जिस बात की सबसे ज्यादा चर्चा है वो है रविचंद्रन अश्विन का संन्यास। जी हां, टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर कम ऑलराउंडर ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया।
अश्विन के संन्यास के बाद से सोशल मीडिया पर अचानक से टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को फैंस ने ट्रोल करना शुरु कर दिया। अब आप सोच रहे होंगे कि अश्विन के रिटायरमेंट पर फैंस ने गंभीर को बुरा-भला कहना क्यों शुरु कर दिया। तो आइए आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला?
कोहली से बातचीत के दौरान अश्विन हुए थे इमोशनल
39 साल के आर अश्विन ब्रिस्बेन टेस्ट के पांचवें दिन ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली के साथ कुछ बात कर रहे थे जिसके बाद वे इमोशनल हो गए और कोहली ने उनको गले लगा लिया। मैच ड्रॉ होने के बाद से अश्विन कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और अपने रिटायरमेंट की घोषणा की।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया संन्यास का ऐलान
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जैसी अहम टेस्ट सीरीज के बीच आर अश्विन के अचानक संन्यास के फैसले ने सभी को हैरान कर दिया। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच अन्ना अश्विन का इस तरह से संन्यास का एलान करना किसी को समझ में नहीं आया। अनिल कुंबले, एमएस धोनी की तरह ही अब आर अश्विन ने भी टेस्ट सीरीज के बीच में क्रिकेट को अलविदा कह दिया। फैंस ने सोशल मीडिया पर इस बात के लिए टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को निशाना बनाया।
अश्विन के लिए गंभीर ने लिखा पोस्ट
अश्विन के संन्यास की घोषणा के कुछ देर बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने उनके लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा,
'एक युवा गेंदबाज से आधुनिक क्रिकेट के दिग्गज के रूप में आपको विकसित होते देखने का सौभाग्य कुछ ऐसा है जिसे मैं दुनिया के लिए भी नहीं बदलूंगा! मुझे पता है कि आने वाली पीढ़ियां गेंदबाजों को कहेंगी कि मैं अश्विन की वजह से गेंदबाज बना! तुम्हारी कमी खलेगी ब्रदर!''
गौतम गंभीर को फैंस ने किया ट्रोल
लेकिन गौतम गंभीर को इस बात का कोई अंदाजा भी नहीं होगा कि उनके द्वारा लिखी इस पोस्ट पर उन्हें सोशल मीडिया पर फैंस की ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ेगा। गंभीर ने अश्विन के लिए जो पोस्ट शेयर किया था उस पर फैंस ने उन्हें आड़े हाथों लिया और कहा कि अश्विन को BCCI और कोच की राजनीति का शिकार होना पड़ा।
सीरीज का चौथा टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?
गाबा टेस्ट मैच के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टेस्ट मैच का भविष्य अभी भी अधर में लटका हुआ है। गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी चार मैचों की टेस्ट सीरीज में बदल गई है और दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा।
Updated 19:44 IST, December 18th 2024