sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 18:34 IST, December 19th 2024

R Ashwin: अश्विन के रिटायरमेंट पर पिता का छलका दर्द, किया बड़ा खुलासा- टीम में अपमान हो रहा था...

R Ashwin: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने गाबा टेस्ट के बाद संन्यास का फैसला लेकर सबको हैरान कर दिया। अश्विन के संन्यास पर उनके पिता का बयान आया है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
R Ashwin Retirement
R Ashwin Retirement | Image: ANI

R Ashwin Retires: बुधवार, 18 दिसंबर को गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद से जब टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से अचानक संन्यास का एलान कर दिया तो भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस को भी गहरा सदमा लगा था। अश्विन के अचानक संन्यास लेने की वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है।

संन्यास लेने के बाद रविचंद्रन अश्विन आज अपने होम टाउन यानी चेन्नई वापस लौट आए। अश्विन के संन्यास के बारे में जब उनके पिता से बात की गई तो वे अपना दर्द छुपा न सके। अश्विन के पिता ने किसी का नाम तो नहीं लिया पर उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बेटे को लगातार अपमानित किया जा और वे ये सब कब तक सहते।

अश्विन के रिटायरमेंट पर पिता ने क्या कहा?

अश्विन के पिता ने News18 से बात करते हुए कहा कि ‘मुझे भी उनके (अश्विन) रिटायरमेंट के बारे में आखिरी मिनट में पता चला। उनके दिमाग में क्या चल रहा था, मुझे नहीं पता। उन्होंने बस ऐलान कर दिया। मैंने भी इसे पूरी खुशी के साथ स्वीकार किया। लेकिन जिस तरह से उन्होंने संन्यास की घोषणा की, उससे मैं एक तरफ से बहुत खुश भी हूं और दूसरी तरफ दुखी भी हूं कि अब वे आगे टीम इंडिया के लिए नहीं खेल पाएंगे।’

टीम में लगातार उसका अपमान हो रहा था: अश्विन

अश्विन के पिता ने आगे कहा कि, ‘रिटायर होना अश्विन का फैसला था और मैं उसमें दखल नहीं दूंगा, लेकिन जिस तरह से उन्होंने संन्यास लिया उसकी कई वजहें हो सकती हैं। ये अश्विन ही जानते हैं। मुमकिन है कि अपमान इसकी वजह हो। उनका रिटायरमेंट लेना हमारे लिए इमोशनल लम्हा है क्योंकि वो 14-15 सालों तक खेले और इस तरह अचानक रिटायरमेंट के फैसले ने हम सभी को हैरान कर दिया। हमें ऐसा लग रहा है कि उनका टीम में लगातार अपमान हो रहा था। वो कब तक ये सब सहता। इसलिए अश्विन ने रिटायरमेंट का फैसला लिया।’

अश्विन ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

अश्विन के पिता ने भले ही कुछ साफ तौर पर नहीं कहा पर उनकी बातों से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि अश्विन के इस फैसले ने अपने अंदर बहुत से राज छुपा रखे हैं। आपको बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अश्विन को सिर्फ पिंक बॉल टेस्ट के लिए ही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रखा गया था। पर्थ टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में भी अश्विन बाहर थे और गाबा टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में भी अश्विन को जगह नहीं मिली थी।

अश्विन लौटे भारत

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जैसी अहम सीरीज के बीच अश्विन का इस तरह से संन्यास लेने का फैसला किसी को समझ में नहीं आया। सीरीज के दो मैच अभी और बचे हैं लेकिन अश्विन अपने परिवार के पास चेन्नई लौट चुके हैं।  

ये भी पढ़ें- मेरे बच्चों से दूर...परिवार के कारण एयरपोर्ट पर भिड़े विराट कोहली; हुई तीखी नोकझोंक,जानें पूरा मामला

अपडेटेड 18:46 IST, December 19th 2024