पब्लिश्ड 19:21 IST, December 17th 2024
भगवान तुम ही बताओ क्या करूं... पृथ्वी शॉ के साथ नाइंसाफी! शानदार रिकॉर्ड के बाद हुए बाहर, छलका दर्द
एक समय सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा से पृथ्वी शॉ की तुलना की जाती थी लेकिन अब वही खिलाड़ी डोमेस्टिक लेवल पर भी टीम से ड्रॉप किया जा रहा है।
Prithvi Shaw Dropped From Mumbai Team: 25 साल के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शॉ लंबे समय से टीम इंडिया से तो बाहर हैं ही इसके साथ ही इस बार आईपीएल ऑक्शन के दौरान उनके लिए किसी ने बोली भी नहीं लगाई। अंडर-19 टीम इंडिया को विश्व कप जिताने वाले पृथ्वी शॉ का आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड होना, इस बात ने सभी क्रिकेट दिग्गजों को हैरान क दिया।
पृथ्वी शॉ ने आईपीएल नीलामी में न खरीदे जाने का शोक नहीं मनाया। उन्होंने खुद को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झोंक दिया और शानदार कमबैक कर आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया। लेकिन इन सब के बाद भी जब उन्हें मुंबई की टीम से बाहर कर दिया गया तो वे अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर किया।
पृथ्वी शॉ सैयद मुश्ताक में मुंबई टीम का हिस्सा थे
एक समय सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा से पृथ्वी शॉ की तुलना की जाती थी लेकिन अब वही खिलाड़ी डोमेस्टिक लेवल पर भी टीम से ड्रॉप किया जा रहा है। हाल में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली मुंबई टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था और उस टीम में पृथ्वी शॉ का नाम भी शामिल था। शॉ को लेकर श्रेयस अय्यर ने टूर्नामेंट के बाद कहा था कि उन्हें अपने वर्क एथिक्स पर काम करने की जरूरत है।
विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई से हुए ड्रॉप
मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले तीन राउंड के लिए 17 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया है और इसमें शॉ का नाम शामिल नहीं है। पृथ्वी शॉ को इस फैसले से गहरा धक्का पहुंचा है और उन्होंने अपना दर्द इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शेयर किया। शॉ ने लिखा,
‘भगवान मुझे बताइये, मुझे और क्या-क्या देखना पड़ेगा। अगर 65 पारियों में 55.7 के औसत और 126 के स्ट्राइक रेट से 3399 रन के बावजूद मैं काफी नहीं हूं। लेकिन मेरा भरोसा आप में बना रहेगा, और उम्मीद करता हूं कि लोगों का विश्वास भी मुझमें बना रहेगा, क्योंकि यह तय है कि मैं वापसी करूंगा। ओम साइ राम।’
आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन की एक शानदार झलक प्रस्तुत की थी। उन्होंने 9 मैचों में 197 रन बनाए, लेकिन इसमें एक भी अर्धशतक शामिल नहीं था। शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं किया था, जिसके बाद वह ऑक्शन में 75 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरे थे, लेकिन शॉ को किसी ने नहीं खरीदा।
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), आयुष महात्रे, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, सूर्यांश शेडगे, सिद्धेश लाड, हार्दिक तमोरे, प्रसाद पवार, अथर्व अंकोलेकर, तनुष कोटियन, शार्दूल ठाकुर, रॉयस्टन डायस, जुनैद खान, हर्ष तन्ना, विनायक भोइर।
अपडेटेड 19:48 IST, December 17th 2024