sb.scorecardresearch

Published 16:27 IST, December 21st 2024

पृथ्वी शॉ की जिंदगी में एक और 'टर्निंग पॉइंट', विजय हजारे ट्रॉफी से हुए बाहर तो इस टीम के बने कप्तान

Prithvi Shaw: हाल ही में पृथ्वी शॉ को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। लेकिन शॉ को उनके डाउन फॉल के दौरान एक आखिरी मौका मिला है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Prithvi Shaw
Prithvi Shaw | Image: BCCI/IPL

Prithvi Shaw News: एक समय पर सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे क्रिकेट दिग्गजों से जिस खिलाड़ी की तुलना होती थी उस खिलाड़ी का क्रिकेट में इतना बुरा हाल हो जाएगा ये किसी ने सोचा भी नहीं होगा। जी हां हम बात कर रहे हैं, पृथ्वी शॉ की। आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड होने के बाद शॉ को अपने क्रिकेट में लगातार डाउनफॉल का सामना कर पड़ रहा है।

हाल ही में पृथ्वी शॉ को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। जिसके बाद से शॉ ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द शेयर किया था। लेकिन पृथ्वी शॉ को उनके डाउन फॉल के दौरान एक आखिरी मौका मिला है। 25 साल के इस क्रिकेटर को न सिर्फ इस टीम में चुना गया है बल्कि कप्तान भी बनाया गया है।

पृथ्वी शॉ को मिला मौका 

पृथ्वी शॉ को हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम में जगह नहीं मिली थी, लेकिन एमसीए ने अब इस युवा ओपनर बल्लेबाज को पुलिस इन्विटेसन शील्ड टूर्नामेंट के लिए 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। पृथ्वी को इस टीम का कप्तान भी बनाया गया है।

Uploaded image

शॉ को दिखाना होगा दमदार प्रदर्शन 

ऐसे में पृथ्वी शॉ को एक और मौका मिला है जिससे की वह अपने करियर को पटरी पर ला सके। एमसीए ने बेशक पृथ्वी को एक मौका दिया गया है, लेकिन कहीं ना कहीं उनके लिए यह डिमोशन है। क्योंकि पृथ्वी शॉ जिस क्षमता के खिलाड़ी हैं उनसे कमतर स्तर के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में उनके साथ खेलेंगे। हालांकि, इसके बावजूद एमसीए पृथ्वी पर अपना भरोसा जता रही है। ऐसे में अगर पृथ्वी यहां दमदार खेल दिखाते हैं तो हो सकता है कि उनकी मुख्य टीम में वापसी हो जाए।

विजय हजारे ट्रॉफी से हुए ड्रॉप

पृथ्वी शॉ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की एक-दो पारियों में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन इसके बावजूद उन्हें विजय हजारे टूर्नामेंट के लिए मुंबई ने अपनी टीम में नहीं चुना। इसके पीछे तर्क ये दिया गया उनमें अनुशासन की कमी है।  ट्रेनिंग सेशन मिस करते हैं और उनकी फिटनेस बहुत खराब है। ऐसे में मुख्य टीम में पृथ्वी शॉ की जगह नहीं बनती है।

आईपीएल में शॉ रहे अनसोल्ड

आईपीएल ऑक्शन के दौरान पृथ्वी शॉ जब अनसोल्ड रहे तो उनके क्रिकेट करियर को लेकर काफी चर्चाएं हुईं थी। शॉ का बेस प्राइज 5 लाख था इसके बावजूद किसी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदन में दिलचस्पी नहीं दिखाई। 

ये भी पढ़ें- AUS v IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने बिगाड़ा माहौल, जडेजा की PC में काटा बवाल

Updated 16:27 IST, December 21st 2024