sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:32 IST, May 21st 2024

गैरी कर्स्टन के बाद पाकिस्तान टीम में हो सकती है इस दिग्गज की एंट्री, जानिए क्या है PCB का प्लान?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आगामी T20 वर्ल्ड कप से पहले एक और दिग्गज को पाकिस्तान टीम में जोड़ने का मन बना रहा है।

Follow: Google News Icon
  • share
PCB wants to make Viv Richards Mentor of the Pakistan Cricket Team during T20 World Cup
विव रिचर्ड्स को पाकिस्तान टीम का मेंटॉर बनाना चाहता है PCB | Image: X

T20 World Cup 2024: पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) में पिछले कुछ समय में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का चेयरमैन बदला और फिर टीम में उठापठक देखने को मिली। हाल ही में PCB ने भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच गैरी कर्स्टन के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया और अब पाकिस्तान टीम में एक और दिग्गज की एंट्री हो सकती है। 

आगामी T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का क्या प्लान है, आइए आपको भी बताते हैं। दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आगामी 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के दौरान दिग्गज विवियन रिचर्ड्स को पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के साथ मेंटॉर के रूप में जोड़ने का उत्सुक है।

रिचर्ड्स को क्यों जोड़ना चाहता है PCB?

बता दें कि विव रिचर्ड्स ने 2016 से पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए मेंटॉर के रूप में काम किया है और PCB सूत्रों के मुताबिक मौजूदा अध्यक्ष मोहसिन नकवी पाकिस्तान टीम के साथ एक बड़े नाम को जोड़ने के इच्छुक हैं। साथ ही सुपर 8 चरण के ज्यादातर मैच कैरेबियाई देशों में होने हैं और ऐसे में रिचर्ड्स का परिस्थितियों का अनुभव काम आ सकता है। 

PCB सूत्र ने कहा- 

सर विव रिचर्ड्स के पास वर्ल्ड कप के लिए पहले से ही कुछ मीडिया प्रतिबद्धताएं हैं, लेकिन चीजों पर काम किया जा रहा है, क्योंकि पाकिस्तानी खिलाड़ी उनका बहुत सम्मान करते हैं। 

सूत्र ने कहा कि अगर ये समझौता हो जाता है तो विव रिचर्ड्स 2024 T20 विश्व कप में टीम के मेंटॉर होंगे। इससे ये भूमिका ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने निभाई थी। हेडन 2021 और 2022 में पिछले दो T20 विश्व कप में पाकिस्तान के मेंटॉर रहे थे, जहां पाकिस्तान सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचा था। PCB के एक सूत्र ने ये भी बताया कि नकवी ने एक विदेशी मुख्य क्यूरेटर की नियुक्ति के आदेश भी दिए हैं और ऑस्ट्रेलियाई क्यूरेटर टोनी हेमिंग्स को इस पद के लिए एक मजबूत उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Paris Olympic से पहले WFI का बड़ा फैसला, नहीं होगा सेलेक्शन ट्रायल; विनेश फोगाट को झटका

अपडेटेड 19:37 IST, May 21st 2024