Published 13:46 IST, December 14th 2024
ICC के साथ PCB की 'सीक्रेट डील'! पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल के बदले की बड़ी डिमांड, किसका नुकसान?
Champions Trophy: आईसीसी ने ये साफ कर दिया है कि 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में होगा। पाकिस्तान ने भी एक बड़ी डिमांड की है।
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अब सभी मसलों का हल निकल चुका है। पाकिस्तान को आखिरकार भारत के सामने झुकना ही पड़ा और PCB को हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट की मेजबानी करने पर हामी भरनी पड़ी। कई बैठकों का दौर चलने के बाद पाकिस्तान ने आईसीसी की बात मान ली लेकिन बदले में एक बड़ी डिमांड कर दी। खैर इस डिमांड से भारत का नहीं बल्कि पाकिस्तान का ही नुकसान होने वाला है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान लगातार ये धमकी दे रहा था कि वो किसी कीमत पर इसे हाइब्रिड मॉडल में नहीं होने देगा। वहीं दूसरी तरफ बीसीसीआई ने भी साफ कर दिया था कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। कई दिनों तक चले सस्पेंस के बाद शुक्रवार को आईसीसी ने इस बात पर मुहर लगा दी कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर किया जाएगा।
दुबई में होंगे भारत के सभी मुकाबले
आईसीसी ने ये साफ कर दिया है कि 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में होगा। इसके तहत टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। ये भी बता दें कि अगर भारत सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचता है तो भी उनका मैच पाकिस्तान नहीं बल्कि दुबई में होगा।
पाकिस्तान की डिमांड क्या है?
रिपोर्ट की मानें तो PCB ने आईसीसी से बड़ी डिमांड की है। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में कराने के लिए मान तो गया है लेकिन उन्होंने इसके बदले में ICC से डील की है। पाकिस्तान ने कहा है कि उनकी टीम भी 2027 तक क्रिकेट खेलने के लिए भारत नहीं जाएगी। PCB ने ये भी डिमांड की है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भी हाइब्रिड मॉडल पर हो और पाकिस्तान के सभी मुकाबले श्रीलंका में हो। हालांकि, आईसीसी ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। हालांकि, अगर ऐसा होता भी है तो इससे नुकसान पाकिस्तान का होगा भारत का नहीं क्योंकि ब्रांड वैल्यू और ब्रॉडकास्ट के मामले में भारत का कोई मुकाबला नहीं है और अगर टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के मैच श्रीलंका में होते हैं तो उनके बोर्ड को पैसों का भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच होगी। जिसमें आठ टीमों को दो समूहों में बांटा गया है। प्रत्येक समूह से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।
Updated 13:46 IST, December 14th 2024