sb.scorecardresearch

Published 21:19 IST, October 30th 2024

गैरी कर्स्टन के इस्तीफे पर PCB चीफ मोहसिन नकवी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- गैरी ने उल्लंघन किया...

गैरी कर्स्टन के पाकिस्तान की वाइट बॉल टीम के हेड कोच पद से इस्तीफे देने पर PCB चीफ मोहसिन नकवी ने चुप्पी तोड़ी है। नकवी ने क्या कहा, इस रिपोर्ट में पढ़िए।

Follow: Google News Icon
  • share
pcb chief mohsin naqvi statement on gary kirsten resignation
गैरी कर्स्टन के इस्तीफे पर PCB चीफ ने तोड़ी चुप्पी | Image: X/PCB

PCB Chief Mohsin Naqvi Statement on Gary Kirsten Resignation: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने बुधवार को कहा कि साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान ( Pakistan ) की वाइट बॉल क्रिकेट टीम के हेड कोच के रूप में अपना कॉन्ट्रैक्ट कर बोर्ड के साथ अनुबंध का उल्लंघन किया है।

ऐसा समझा जाता है कि भारत को 2011 में वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2011) चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले साउथ अफ्रीका ( South Africa ) के इस कोच ने चयन मामलों में उनके अधिकार खत्म करने को लेकर PCB के साथ अनबन के बाद इस्तीफा दे दिया।

कर्स्टन (Kirsten) ने हालांकि अब तब इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। नकवी (Naqvi) ने कहा कि कर्स्टन ने बोर्ड के साथ अनुबंध खत्म किया है। उन्होंने मंगलवार रात को एक अनौपचारिक चर्चा के दौरान मीडिया से कहा- 

कर्स्टन PCB के साथ अपना अनुबंध तोड़कर कुछ उल्लंघन किए। हमने कोई पहल नहीं की, उन्होंने हमारे साथ अनुबंध को खत्म कर दिया।

कर्स्टन को किया गया नजरअंदाज

उन्होंने इस मामले पर कुछ और कहने से इनकार कर दिया। PCB ने हालांकि कर्स्टन के अचानक इस्तीफे का कारण नहीं बताया है, लेकिन सूत्रों ने पुष्टि की है कि ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि PCB ने ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरों के लिए टीम और सफेद गेंद प्रारूप के नए कप्तान की घोषणा करते समय उनकी राय नहीं मांगी।

PCB के सूत्रों ने दावा किया कि कर्स्टन ने पाकिस्तान ( Pakistan ) में पर्याप्त समय नहीं बिता कर अपनी ओर से अनुबंध का उल्लंघन किया है। वो पूर्ण विदेशी कोचिंग सपोर्ट स्टाफ रखने पर जोर दे रहे थे। नकवी (Naqvi) ने कहा कि PCB ने सफेद गेंद टीम के लिए नया मुख्य कोच ढूंढने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और वो इस मामले में अब तक चार-पांच संभावित उम्मीदवारों से बात कर चुके हैं। 

नकवी ने कहा- 

हमारे पास इस महीने के अंत तक सफेद गेंद प्रारूप में नया मुख्य कोच होगा क्योंकि जेसन गिलेस्पी ने केवल अंतरिम आधार पर ऑस्ट्रेलिया में टीम के साथ जुड़ने पर सहमति दी है। वह लाल गेंद के मुख्य कोच के रूप में अपनी भूमिका पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम के पास एक नया सफेद गेंद प्रारूप का कोच होगा।

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने गैरी कर्स्टन के अचानक इस्तीफा देने के बाद टेस्ट टीम के हेड कोच जेसन गिलेस्पी को ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे के लिए हेड कोच की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है। 

ये भी पढ़ें- BREAKING: RCB में कोहली समेत इन खिलाड़ियों का रिटेंशन, फ्रेंचाइजी ने पजल के जरिए किया ऐलान

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 21:20 IST, October 30th 2024