पब्लिश्ड 20:28 IST, August 20th 2024
'न सीटें थीं न बाथरूम…' Champions Trophy से पहले PCB चीफ ने खुद करा दी पाकिस्तान की किरकिरी; VIDEO
पाकिस्तान अगले साल ICC चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने वाला है, लेकिन इससे पहले PCB चीफ मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान की किरकिरी करा दी है।
ICC Champions Trophy 2025: पिछले कुछ सालों में इंटरनेशनल लेवल पर कई दफा बेइज्जती कराने वाले पाकिस्तान (Pakistan) की एक बार फिर फजीहत हो गई है। अगले साल ICC चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) की मेजबानी की तैयारियां कर रहे पाकिस्तान (Pakistan) की इस बार खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ ने किरकिरी कराई है।
पाकिस्तान (Pakistan) को अरसों बाद दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंटों में से एक चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की मेजबानी मिल तो गई है, लेकिन आयोजन से पहले ही उसकी हवा टाइट हो गई है। दरअसल पाकिस्तान इस मेगा ICC टूर्नामेंट के लिए देश में क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर को ठीक कर रहा है, जो बिल्कुल लचर हो चुका है और ये बात खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने मानी है।
दरअसल पाकिस्तान (Pakistan) अगले साल फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की मेजबानी करने वाला है। अगस्त महीने को निकाल दें पाकिस्तान (Pakistan) के पास चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की तैयारियों के लिए महज 5 महीने का समय बचा है। ऐसे में PCB की ओर से तेजी के साथ स्टेडियम्स को अपग्रेड किया जा रहा है। PCB ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तीन वेन्यू चुने हैं। लाहौर के अलावा कराची और रावलपिंडी में टूर्नामेंट का आयोजन होगा। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के अलावा कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम और रावलपिंडी स्टेडियम को भी अपग्रेड किया जा रहा है।
कामकाज का जायजा लेने के लिए PCB चीफ सोमवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम पहुंचे और मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान नकवी ने मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया और इस दौरान कुछ ऐसा बोल दिया कि पाकिस्तान की किरकिरी करा दी।
'बाथरूम तक नहीं थे'
दरअसल एक पत्रकार ने PCB चीफ नकवी से पूछा-
क्या जरूरत थी गद्दाफी स्टेडियम को तोड़कर, 2000 सीटें बढ़ाने के लिए इतना पैसा खर्च किया गया।
इसके जवाब में नकवी ने कहा-
मेरे ख्याल आपकी और मेरी सोच में फर्क है। आपने अगर दुनिया के स्टेडियम देखें हों तो जवाब कुछ और होगा। हमारा स्टेडियम और दुनिया के बाकी स्टेडियम में जमीन-आसमान का फर्क था। किसी भी लिहाज से वो इंटरनेशनल स्टेडियम नहीं था। ऐसे में हमारा कोई भी स्टेडियम इंटरनेशनली क्वालीफाई कर ही नहीं सकता था। न सीटें थीं, न बाथरूम थे और व्यू ऐसा था कि आप 500 मीटर दूर से देख रहे हैं। आजकल के दौर में दुनिया बहुत एडवांस हो गई है। अगर मैंने 1980 के मॉडल में रहना है तो अच्छा है।
PCB चीफ ने खुद माना है कि पाकिस्तान में जो स्टेडियम है, वो दुनिया के स्टेडियम्स के सामने कहीं नहीं टिकते। ICC ने पाकिस्तान को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 966 करोड़ रुपए का बजट दिया है।
बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) ने करीब 30 सालों से ICC के किसी बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं की है। पाकिस्तान ने आखिरी बार 1996 वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) की मेजबानी की थी, लेकिन 2009 में श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को किसी भी ICC टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं मिली है, लेकिन पाकिस्तान अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें- तमिलनाडु में ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर से CM स्टालिन को लेकर हुआ सवाल, दिया ऐसा जवाब कि हो गया वायरल
अपडेटेड 20:28 IST, August 20th 2024