Published 17:13 IST, November 30th 2024
Champions Trophy: भारत के आगे नहीं चला जोर, अब फड़फड़ा रहे PCB चीफ; UAE बोर्ड प्रमुख से की मुलाकात
चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर अड़ियल रुख अपनाने वाले PCB चीफ मोहसिन नकवी का भारत के आगे जोर नहीं चला है और अब उन्होंने फड़फड़ाना शुरू कर दिया है।
ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए हाइब्रिड मॉडल पर विचार-विमर्श के बीच दुबई में अमीरात (UAE) क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मुबाशिर उस्मानी से मुलाकात की है।
बैठक के संबंध में PCB से जारी बयान के मुताबिका नकवी (Naqvi) ने उस्मानी को बताया कि पाकिस्तान (Pakistan) चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की मेजबानी के लिए तैयार है और सभी तैयारियां तय समय पर हैं। बता दें कि उस्मानी ICC की एसोसिएट सदस्यों की समिति के भी अध्यक्ष हैं।
सुरक्षा की दी गारंटी
सूत्रों के मुताबिक नकवी (Naqvi) ने ये भी कहा कि पाकिस्तान में स्थिति स्थिर है और इस बड़े आयोजन में भाग लेने वाली सभी टीमों को राज्य स्तरीय सुरक्षा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाले स्टेडियमों में निर्माण कार्य भी तय समय पर चल रहा है और पाकिस्तान (Pakistan) के लोग देश में सर्वश्रेष्ठ टीमों और खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं।
अड़ियल रुख से टली बैठक
इससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने शुक्रवार को पाकिस्तान (Pakistan) से कहा कि वो चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करे या फिर इस आयोजन से बाहर होने के लिए तैयार रहे। PCB के हाइब्रिड मॉडल पर अड़ियल रुख के कारण इसके कार्यकारी बोर्ड की बैठक मे कोई फैसला नहीं हो सका।
हाइब्रिड मॉडल अपनाने की सलाह
दुबई में हुई आपातकालीन बैठक का उद्देश्य अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले आयोजन के शेड्यूल पर चर्चा करना था। भारत ने सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया। पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल को अस्वीकार करने के बाद इस पर आम सहमति नहीं बन सकी। ये समझा जाता है कि ICC बोर्ड के ज्यादातर सदस्यों को पाकिस्तान के प्रति सहानुभूति है, लेकिन उन्होंने मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए नकवी को एकमात्र संभावित समाधान के तौर पर हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने की सलाह दी।
बता दें कि अगर हाइब्रिड मॉडल को अपनाया गया तो इस बात की संभावना अधिक है कि भारत के मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जाएंगे।
ये भी पढ़ें- IPL के सबसे युवा करोड़पति वैभव सूर्यवंशी पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप, U19 एशिया कप में सस्ते में निपटे
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 17:13 IST, November 30th 2024