sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 19:26 IST, July 11th 2024

साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाजी हार गया था भारत; भिड़ गए पठान ब्रदर्स और दिला दिया सेमीफाइनल का टिकट

साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाजी हार गया था भारत; भिड़ गए पठान ब्रदर्स और दिला दिया सेमीफाइनल का टिकट

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Pathan Brothers show against south Africa India gets semifinal ticket
साउथ अफ्रीका से भिड़ गए पठान ब्रदर्स और भारत को दिलाया सेमीफाइनल का टिकट | Image: PTI
Advertisement

Indian Cricket Team: पिछले कुछ समय में भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच काफी रोमांचक क्रिकेट मैच हुए हैं। बारबाडोस में खेला गया T20 वर्ल्ड कप फाइनल ((T20 World Cup) Final) कोई भूला नहीं है कि अब भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच यादगार मैच देखने को मिला है। 

T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की तरह इस मैच में भी साउथ अफ्रीका (South Africa) ने अपना शिकंजा कसा हुआ था। भारत पूरी तरह बाजी हारा हुआ था, लेकिन इस बार बुमराह (Bumrah), हार्दिक (Hardik) या अर्शदीप (Arshdeep) नहीं, बल्कि पठान ब्रदर्स (Pathan Brothers) साउथ अफ्रीका (South Africa) से भिड़ गए और भारत (India) का बेड़ा पार लगाया। 

पठान ब्रदर्स ने दिलाया सेमीफाइनल का टिकट

दरअसल हम बात कर रहे हैं पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स इरफान पठान (Irfan Pathan) और यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) की, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हारी हुई बाजी में भी कमाल कर दिया और भारत को एक बड़े टूर्नामेंट के सेमीफाइनल का टिकट दिलाया। बता दें कि इस वक्त इंग्लैंड में दुनियाभर के दिग्गजों के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) टूर्नामेंट खेला जा रहा है। ये टूर्नामेंट 6 देशों की टीमों के बीच हो रहा है, जिसमें भारत और साउथ अफ्रीका के अलावा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड हिस्सा ले रहे हैं। 

इंडिया हारकर भी सेमीफाइनल में कैसे?

टूर्नामेंट में गुरुवार, 10 जुलाई को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला गया, जो काफी जबरदस्त रहा। भारत बेशक ये मैच हार गया, लेकिन पठान बंधुओं की पावर ने भारत को हार भी जिता दिया, क्योंकि भारत हारने के बाद भी WCL सेमीफाइनल में पहुंच गया। नॉर्थम्प्टन में खेले गए इस मुकाबले में जैक्स कैलिस की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में भारत 156 रन ही बना सका। भारत ने बेशक 54 रन से ये मैच गंवा दिया, लेकिन इरफान पठान और यूसुफ पठान की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया। 

दरअसल भारत को 12 गेंदों पर जीत के लिए 79, जबकि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 21 रन की दरकार थी। दोनों भाई ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे, हालांकि पठान 19वें ओवर की पहली गेंद पर रनआउट हो गए। दोनों के बीच तालमेल की कमी नजर आई। रनआउट होने के बाद इरफान युसुफ पर गुस्सा होते भी नजर आए, लेकिन यूसुफ पठान डटे रहे और 12 गेंदों पर 24 रन बना दिए और इस तरह भारत नेट रन रेट के आधार पर चौथे नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गया। यूसुफ ने टीम इंडिया क्वीलफाई कराने में सफल रहे तो इरफान बीच मैदान अपने भाई का माथा चूमते नजर आए। 

ये भी पढ़ें- ICC चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत-पाकिस्तान का होगा महामुकाबला! खिताबी भिड़ंत के लिए बस इसका इंतजार

19:24 IST, July 11th 2024