sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 13:08 IST, December 31st 2024

ट्रेविस हेड होंगे बैन? जिस 'उंगली से अश्लील हरकत' वाले जश्न पर मचा बवाल, उसको लेकर कमिंस का बड़ा खुलासा

एक तरफ जहां ट्रेविस हेड को बैन करने की मांग हो रही है, वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इस जश्न के पीछे की कहानी बताई है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Pat Cummins reveals real story behind travis head celebration
ट्रेविस हेड के जश्न पर बवाल मचने के बाद कमिंस का बड़ा खुलासा | Image: X

Travis Head Celebration Controversy: क्रिकेट के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रेविस हेड इस समय रोहित शर्मा के लिए सबसे बड़े हेडेक (Headache) बने हुए हैं। मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में जब उनके बल्ले से रन नहीं निकला तो भारतीय फैंस ने राहत की सांस ली, लेकिन ट्रेविस हेड ने गेंद से कमाल कर फैंस का दिल तोड़ दिया। दूसरी पारी में उन्होंने विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का विकेट लेकर मैच का रुख बदल दिया।

ऋषभ पंत को आउट करने के बाद ट्रेविस हेड ने अनोखे अंदाज में जश्न मनाया जिसके कारण सोशल मीडिया पर बवाल मच रहा है। फैंस हेड पर 'अश्लील सेलिब्रेशन' और भारतीयों का मजाक उड़ाने का आरोप लगा रहे हैं और उनपर बैन लगाने की मांग भी कर रहे हैं। इस बीच ट्रेविस हेड के अनोखे जश्न पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का भी रिएक्शन आया है और उन्होंने विस्तार से इस सेलिब्रेशन का मतलब और मकसद समझाया आया है।

हेड के जश्न पर क्या बोले कमिंस?

भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट जीतने के बाद जब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे तो उनसे ट्रेविस हेड के अनोखे जश्न के बारे में पूछा गया। कमिंस ने पहले तो ये कहा कि उन्होंने मैदान पर ये देखा ही नहीं, फिर टीम के मीडिया मैनेजर से पूछा और फिर हंसे। उन्होंने कहा कि आपलोग जैसा सोच रहे हैं वैसा बिल्कुल नहीं है।

पैट कमिंस ने कहा, ''मुझे माफ करें! अब मैं समझ चुका हूं आप क्या बोलना चाह रहे हैं। मैं उसे समझा सकता हूं। ''उसकी उंगली इतनी गर्म है कि वह उसे बर्फ के कप में डालने जा रहा है।'' इस जश्न का बस यही मतलब है और कुछ नहीं।

पैट कमिंस ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि इसकी शुरुआत गाबा में हुई। उसे एक विकेट मिला, वह सीधे फ्रिज के पास गया, कुछ बर्फ उठाई और उसमें अपनी उंगली डाल दी। फिर वह लिनो (नाथन लियोन) के पास से गुजरा, यह सोचते हुए कि यह अब तक की सबसे मजेदार चीज थी।

ट्रेविस हेड पर भड़के नवजोत सिंह सिद्धू

पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्रेविस हेड की जमकर क्लास लगाई है और उन्हें कड़ी सजा देने की मांग की है। सिद्धू ने अपने X अकाउंट पर लिखा कि मेलबर्न टेस्ट के दौरान ट्रैविस हेड का अप्रिय व्यवहार सज्जनों के खेल के लिए अच्छा नहीं है। यह सबसे खराब उदाहरण पेश करता है जब बच्चे, महिलाएं, युवा और बूढ़े खेल देख रहे हों। इस कायरतापूर्ण आचरण ने किसी व्यक्ति का नहीं, बल्कि 1.5 अरब भारतीयों के राष्ट्र का अपमान किया है। उसे कड़ी सजा दी जानी चाहिए जो आने वाली पीढ़ियों के लिए निवारक होगी ताकि कोई भी ऐसा करने की हिम्मत न कर सके।

इसे भी पढ़ें: ट्रेविस हेड के 'अश्लील जश्न' पर फायर हुए नवजोत सिद्धू, 'भारतीयों का उड़ाया मजाक, ऐसी सजा मिले जिससे...'

अपडेटेड 13:08 IST, December 31st 2024