sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 22:59 IST, November 12th 2024

पाकिस्तानी जर्सी और हाथ में तलवार, चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच जावेद मियांदाद की नापाक हरकत से बवाल

चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद की नापाक हरकत से बवाल बढ़ गया है। मियांदाद ने तलवार लहराते हुए भड़काऊ बयान दिया है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
pakistani amid champions trophy controversy javed miandad nefarious actions create ruckus
चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच मियांदाद का भड़काऊ बयान | Image: X

Javed Miandad's nefarious actions create ruckus amid Champions Trophy Controversy: क्रिकेट इतिहास में शायद ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी ICC टूर्नामेंट के 4 महीने पहले ही उसे लेकर बवाल हो रहा है। जी हां हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान ( Pakistan ) की मेजबानी में होने वाले 2025 चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) टूर्नामेंट की। 

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने लंबे अरसे बाद पाकिस्तान (Pakistan) को किसी इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी है, लेकिन अब लगता है कि ICC भी ऐसा करके पछता रहा है। दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को लेकर सारा बवाल पाकिस्तान (Pakistan) की वजह से हो रहा है। 

जावेद मियांदाद ने की नापाक हरकत

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) पाकिस्तान (Pakistan) नहीं जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ICC और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को दो टूक ये बता दिया है, लेकिन पाकिस्तान है कि बवाल मचा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी के इस विवाद के बीच अब पाकिस्तान के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद (Javed Miandad)ने एक नापाक हरकत की है, जिससे बवाल और बढ़ गया है। 

पाकिस्तानी जर्सी में लहराई तलवार

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को लेकर भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच चल रही तनतनी के बीच जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने कुछ ऐसा किया है, जिससे माहौल और बिगड़ सकता है। दरअसल सोशल मीडिया पर जावेद मियांदाद (Javed Miandad) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पाकिस्तानी जर्सी (Pakistan Jersey) में तलवार लहराते हुए नजर आ रही हैं और आप ये जानकर गुस्से आग बबूला हो जाएंगे कि वो कश्मीर के मुद्दे पर बात कर रहे हैं। 

मुसलमानों के साथ-साथ हिंदुओं को उकसाया

जावेद मियांदाद (Javed Miandad) वीडियो में कश्मीर के मुद्दे पर मुसलमानों के साथ-साथ भारतीय और हिंदुओं को उकसाते हुए नजर आ रहे हैं। मियांदाद (Miandad) ने तलवार लहराते हुए कहा-

कश्मीर के भाईयों आप लोग फिक्र मत करो, हम तुम्हारे साथ हैं। मेरे पास बल्ला भी है, छक्का मारा था और अब ये भी चलेगा। बल्ले से छक्का मार सकता हूं तो इससे इंसान क्यों नहीं मार सकता। 

ये जानकर आपका खून खौल उठेगा कि पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने तलवार से इंसान को मारने की बात कही है। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) पर वैसे ही बवाल मचा हुआ है और अब मियांदाद (Miandad) के कश्मीर के मुद्दे पर भड़काऊ बयान से बवाल बढ़ना तय है। 

BCCI सुरक्षा कारणों के चलते भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को पाकिस्तान (Pakistan) नहीं भेज रहा है, लेकिन पाकिस्तान (Pakistan) सुरक्षा के झूठे और खोखले दावे कर रहा है। मगर अब जावेद मियांदाद का ये वीडियो सामने आने के बाद पाकिस्तान (Pakistan) फिर दुनिया के सामने एक्सपोज हो गया है। 

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी पर बवाल के बीच बड़ी खबर, खेल मंत्रालय ने भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने की दी मंजूरी

अपडेटेड 22:59 IST, November 12th 2024