Published 22:00 IST, December 22nd 2024
जीरो की हैट्रिक लगा पाकिस्तानी बल्लेबाज ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, एक साल में सबसे ज्यादा बार किसे मिला 'गोल्डन डक'?
मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज अबदुल्ला शफीक सीरीज के तीनों मुकाबलों में अपना खाता नहीं खोल पाए और लगातार तीन बार गोल्डन डक का शिकार बने।
PAK Vs SA: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक दिवसीय मैचों की सीरीज चल रही है। सीरीज के 2 मैच जीतकर मेहमान पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा तो पहले ही कर लिया है लेकिन तीसरा मुकाबला अभी जोहान्सबर्ग में जारी है। वैसे तो ये सीरीज पाकिस्तान के नाम रही लेकिन पाकिस्तानी टीम के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक के लिए बहुत ही निराशाजनक रही। इस सीरीज में अब्दुल्ला शफीक ने लगातार तीन मैचों में शून्य पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया। शफीक ने इस सीरीज में गोल्डन डक की हैटट्रिक के साथ ही एक साल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर जगह बना ली। इसके साथ ही उन्होंने कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल की बराबरी कर ली।
मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज अबदुल्ला शफीक सीरीज के तीनों मुकाबलों में अपना खाता नहीं खोल पाए और लगातार तीन बार गोल्डन डक का शिकार बने। सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में खाता नहीं खोल पाने की वजह से अब्दुल्ला शफीक पर तीसरे मुकाबले में पहले से दबाव था और आज भी वो बिना खाता खोले प्रोटीज तेज गेंदबाद कगिसो रबाडा के शिकार बने। वो पहले ओवर की दूसरी गेंद पर महज एक रन के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन चले गए, और इसी के साथ उन्होंने गोल्डन डक की हैटट्रिक बना दी।
एक कैलेंडर में शून्य पर आउट होने वाली लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंचे अब्दुल्ला
अब्दुल्ला शफीक ने जहां इस मुकाबले में गोल्डन डक का रिकॉर्ड बनाया तो वहीं उन्होंने एक साल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी जगह बनाई। अब तक इस साल वो कुल 7 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। अब वो इस लिस्ट में कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल, उपुल थरंगा और डियोन इब्राहीम के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए। शफीक की तरह ये तीनों बल्लेबाज भी एक कैलेंडर वर्ष में 7-7 बार डक पर आउट हो चुके हैं। हालांकि इस लिस्ट में हर्शल गिब्स और तिलकरत्ने दिलशान दोनों बल्लेबाज संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। दोनों ही एक कैलेंडर 8-8 बार डक का शिकार बन चुके हैं।
एक साल में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज
1 – हर्शल गिब्स (2002) 8 बार
2 – तिलकरत्ने दिलशान (2012) बार
3– डायोन इब्राहिम (2001) 7 बार
4 – क्रिस गेल (2008) 7 बार
5 – उपुल थरंगा (2006) 7 बार
6 – अब्दुल्ला शफीक (2024) 7 बार
दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर शफीक का वनडे सीरीज में प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल शफीक अपना खाता भी नहीं खोल पाए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में शफीक ने 4 गेंदों का सामना किया और खाता खोले बिना ही आउट होकर पवेलियन लौट कर चले गए। वहीं दूसरे वनडे मैच में भी वो महज 2 गेंदों का सामना कर पाए थे। जबकि तीसरे और आखिरी मैच में भी शफीक कगिसो रबाडा की पहली ही गेंद का सामना करते ही मार्करम को कैच थमा बैठे और ये शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
Updated 22:00 IST, December 22nd 2024