sb.scorecardresearch

Published 15:15 IST, December 9th 2024

बदला, बेशर्मी और बदनामी...यही पाकिस्तान की औकात‍, IPL में अनसोल्ड प्लेयर्स को खरीदेंगे PSL टीम मालिक

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर मचे घमासान के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की फिर किरकिरी हो रही है।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
  • share
pakistan super league franchises want to by ipl 2025 mega auction unsold players
बदला, बेशर्मी और बदनामी...यही पाकिस्तान की औकात‍, IPL में अनसोल्ड प्लेयर्स को खरीदेंगे PSL टीम मालिक | Image: Instagram

PSL Eyes on Unsold Players IPL Auction: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर मचे घमासान के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की फिर किरकिरी हो रही है। किरकिरी पाकिस्‍तान सुपर लीग (PSL) को लेकर हो रही है। दरअसल पाकिस्‍तान में भी PSL का अगला सीजन होना है। इन सबके चलते पीसीअी ने फैसला लिया है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में जो विदेशी खिलाड़ी अनसोल्ड रहे हैं उन्‍हें पीसीएल की फ्रेंचाइजी खरीदेगा। इसके लिए PCB ने IPL के अनसोल्ड खिलाडि़यों की लिस्‍ट बना ली है।

अब इसे बदला कहा जाए, बेशर्मी कहा जाए, कंगाली या मजबूरी कहा जाए लेकिन इस फैसले के बाद से पाकिस्‍तान कर खूब बदनामी हो रही है। दरअसल, यह सबकुछ इसलिए हो रहा है कि अगले साल फरवरी-मार्च में पाकिस्तान की मेजबानी में चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जानी है। जबकि इसी दौरान हर साल पीएसएल कराया जाता है. मगर अगले साल चैम्पियंस ट्रॉफी के चलते PSL को आगे बढ़ाया जाएगा।

IPL के साथ-साथ ही होगा PSL, कंगान पाकिस्‍तान को नहीं मिल रहे खिलाड़ी

यानी PSL के अगले सीजन को आगे बढ़ा दिया गया है. अब पीएसएल अगले साल मार्च-अप्रैल में खेला जाएगा। इसी दौरान IPL भी होगा। ऐसे में IPL और PSL के बीच टकराव होगा। ऐसे में सभी को पता है कि विदेशी खिलाड़ी IPL को ज्यादा तरजीह देते हैं, क्योंकि यहां से उन्हें मोटा पैसा कमाने को मिलता है।

यही वजह है कि PSL की फ्रेंचाइजी किसी भी तरह की परेशानियों से बचने के लिए IPL के अनसोल्ड खिलाड़ियों को खरीदने के लिए मजबूर हैं। इससे यह होगा कि वो विदेशी खिलाड़ी पीएसएल को बीच में नहीं छोड़ेंगे। जबकि इससे पहले कई बार ऐसा देखा गया है कि IPL के लिए कई विदेशी खिलाड़ियों ने PSL को बीच में ही छोड़ा है। इससे टूर्नामेंट परेशानी में आ जाता था और रोमांच फीका पड़ जाता था।

इन इनसोल्ड खिलाडि़यों पर होगी पाकिस्‍तान की नजर

डेविड वार्नर
केन विलियमसन
आदिल राशीद
एलेक्स कैरी
केशव महाराज
शाई होप
डेरेल मिचेल
जॉनी बेयरस्टो
अकील हुसैन 
स्टीव स्मिथ
डोनोवन फेरारा

इसे भी पढ़ें- कैंपस में बम है, ब्लास्‍ट रोकना है तो 30 हजार डॉलर...दिल्ली में 40 स्‍कूलों को मिली धमकी से अफरातफरी

Updated 15:15 IST, December 9th 2024