sb.scorecardresearch

Published 16:44 IST, December 2nd 2024

'ये बुद्धिहीन फैसला...', चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच पाकिस्तान पर क्यों भड़का दिग्गज PAK क्रिकेटर?

चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच पाकिस्तान के ही एक स्टार खिलाड़ी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर जमकर भड़ास निकाली है। क्या मामला है, रिपोर्ट में जानिए।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
pakistan star cricketer ahmad shahzad fire on pakistan amid champions trophy controversy
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी | Image: PCB

ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान ( Pakistan ) की मेजबानी में होने वाली 2025 चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) को लेकर पिछले कुछ समय से काफी बवाल देखने को मिला है, लेकिन अब पाकिस्तान भारत के आगे झुकता हुआ नजर आ रहा है। 

खबरें हैं कि पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर हाइब्रिड मॉडल को अपना लिया है। इस पर कोई आधिकारिक जानकारी तो नहीं आई है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बातों-बातों में हाइब्रिड मॉडल की बात को स्वीकारा है। मोहसिन नकवी ने 2 दिन पहले दुबई में मीडिया को एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि जो फैसला लिया जाएगा, क्रिकेट की बेहतरी के लिए जाएगा। 

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को लेकर इस विवाद के बीच पाकिस्तान (Pakistan) के ही एक स्टार क्रिकेटर ने पाकिस्तान (Pakistan) पर भड़ास निकाली है। ये खिलाड़ी पाकिस्तान (Pakistan) पर भड़का है, लेकिन आपको बता दें कि ये खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के संबंध में नहीं, बल्कि एक दूसरे मुद्दे को लेकर नाराज हुआ है। 

दरअसल हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान (Pakistan) के स्टार बल्लेबाज अहमद शहजाद (Ahman Shahzad) की, जो पिछले लंबे समय से नेशनल टीम से बाहर हैं। अहमद शहजाद ने पाकिस्तान टीम और उसके कप्तान को लेकर PCB को आड़े हाथों लिया है। शहजाद ने पाकिस्तानी बल्लेबाज सलमान आगा पर निशाना साधा है। शहजाद ने कहा- 

हाल के दिनों में T20 में कई खराब पारियां देखी हैं, लेकिन जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ 19 में से 13 रन बनाने वाली आगा सलमान (Aaga Salman) की पारी बेहद खराब था और फिर आपने उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का कप्तान बना दिया, ये एक बुद्धिहीन फैसला है। 

बता दें कि पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) इस समय जिम्बाब्वे दौरे (Zimbabwe Tour) पर है, जहां वो 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की T20 सीरीज खेल रही है। वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है, जिसे पाकिस्तान ने 2-1 से अपने नाम किया। वहीं अब T20 सीरीज चल रही है, जिसका पहला मैच रविवार, 1 दिसंबर को बुलवायो में खेला गया। पाकिस्तान ने इस मैच में बेशक 57 रन की बड़ी जीत दर्ज की, लेकिन टीम के कप्तान और ऑलराउंडर सलमान आगा फ्लॉप रहे। इसको लेकर अब अहमद शहजाद ने उन पर सवाल उठाए हैं। 

ये भी पढ़ें- Champions Trophy को लेकर शोएब अख्तर ने किया बड़ा खुलासा, PCB को कर डाला एक्सपोज; VIDEO में देखें

Updated 16:48 IST, December 2nd 2024