sb.scorecardresearch

Published 12:56 IST, December 1st 2024

पाकिस्तान की इज्जत सबसे जरूरी...हाइब्रिड मॉडल अपनाने के बाद बोले PCB चीफ मोहसिन नकवी, क्या है इरादा?

Champions Trophy: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और वो ये कि पाकिस्तान की इज्जत सबसे जरूरी है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Mohsin Naqvi
Mohsin Naqvi | Image: X/@TheRealPCBMedia

Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा। आईसीसी की मीटिंग में पाकिस्तान ने पहले तो खूब गीदड़भभकी जमाई लेकिन जब सारे ताम झाम के बीद भी BCCI अपनी शर्तों से हटने को राजी नहीं हुआ तो पाकिस्तान को घुटने टेकने की पड़े।

पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल पर कराने की रजामंदी दे दी है। लेकिन इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और वो ये कि पाकिस्तान की इज्जत सबसे जरूरी है।

क्या बोले PCB चीफ मोहसिन नकवी?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि, ‘मैं इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहता क्योंकि इससे चीजें बिगड़ सकती हैं। हमने अपना दृष्टिकोण आईसीसी को बता दिया है, भारतीयों ने भी अपना दृष्टिकोण बता दिया है। प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि सभी के लिए फायदा हो।'' उन्होंने कहा, 

‘‘क्रिकेट को जीतना चाहिए, यह सबसे महत्वपूर्ण है। लेकिन सभी के सम्मान के साथ। हम वही करेंगे जो क्रिकेट के लिए सबसे अच्छा होगा। हम जो भी फॉर्मूला अपनाएंगे, वह समान शर्तों पर होगा। पाकिस्तान का गौरव सबसे महत्वपूर्ण है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि क्रिकेट जीते लेकिन पाकिस्तान का गौरव भी बरकरार रहे। ’’

बीसीसीआई ने पाकिस्तान में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था। भारत की ये बात सुनकर पाकिस्तान ने पहले तो कुछ सख्त तेवर दिखाए थे लेकिन इसके बाद उन्होंने हाइब्रिड मॉडल के लिए सहमति देते हुए आईसीसी के सामने तीन शर्तें रखीं जिसको मानने के बाद ही वे चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल पर करवाएंगे।

पाकिस्तान की तीन शर्तें-

1- पीसीबी ने कहा कि हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत के सारे मुकाबले दुबई में कराए जाएंगे। जिसमें ग्रुप स्टेज, सेमीफाइनल और फाइनल (अगर वे क्वालिफाई करते हैं तो) भी शामिल हैं।  

2- पीसीबी की दूसरी शर्त ये है कि अगर भारत ग्रुप स्टेज के बाद आगे नहीं बढ़ पाता है और टूर्नामेंट से बाहर हो जाता है तो पाकिस्तान को लाहौर में सेमीफाइनल और फाइनल मैच की मेजबानी का अधिकार मिले।

3- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी तीसरी शर्म में यह कहा है कि भविष्य में आईसीसी के किसी भी इवेंट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत का दौरा नहीं करेगी। पाकिस्तान अपने सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा।

image

आईसीसी ने 29 नवंबर को सभी बोर्ड्स की रखी थी मीटिंग

आईसीसी ने 29 नवंबर को मीटिंग रखी थी, जिसमें इसके आयोजन को लेकर फैसला लिया जाना था, लेकिन इस मीटिंग को अगले दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। 30 नवंबर को इस मामले में अपडेट आया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल के लिए सहमति दे दी है पर उसके लिए आईसीसी को पीसीबी की कुछ शर्तें माननी होंगी।

पाकिस्तान को दिया गया था अल्टीमेटम

ICC ने पीसीबी को अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए हाइब्रिड मॉडल ही एकमात्र ऑप्शन है। अगर PCB इस पर बात से राजी नहीं होता है तो पाकिस्तान टीम बाहर हो जाएगी और किसी अन्य देश में इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा। ICC ने ये घोषणा 29 नवंबर को बोर्ड की बैठक के दौरान की थी। बीसीसीआई ने भारत सरकार की नीति का हवाला देते हुए पाकिस्तान की यात्रा करने से साफ इनकार कर दिया था। 

ये भी पढ़ें- BIG BREAKING: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर हाइब्रिड मॉडल तय, PCB चीफ नकवी ने कर लिया स्वीकार; VIDEO

Updated 12:56 IST, December 1st 2024