sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 18:52 IST, September 23rd 2024

पाकिस्तान की इतनी जुर्रत, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को तोड़ने की नापाक कोशिश की; ऐसे खुली पोल

पाकिस्तान की एक नापाक हरकत का खुलासा हुआ है। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को तोड़ने की जुर्रत की है। पाकिस्तान का भंडाफोड़ कैसे हुआ, आइए बताते हैं।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
pakistan offered Afghanistan star cricketer mohammad nabi to play for them but he rejected
पाकिस्तान ने की अफगानिस्तान टीम को तोड़ने की जुर्रत | Image: ACB/X

Cricket News: पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ( Pakistan Cricket Team) की जितनी मिट्टी पलीद हुई है, उतनी शायद ही किसी टीम की हुई हो। घर हो या बाहर पाकिस्तान ( Pakistan ) को हर जगह मुंह की खानी पड़ी है। 2023 वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) और 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में शर्मनाक प्रदर्शन से पाकिस्तान ( Pakistan ) की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेइज्जती हुई।

ये तो रही प्रदर्शन की बात, पाकिस्तान ( Pakistan ) अपनी नापाक हरकतों की वजह से भी लगातार जलील हो रहा है। भारत के प्रति पाकिस्तान ( Pakistan ) का नजरिया जगजाहिर है। भारत (India) की कामयाबी से पाकिस्तान ( Pakistan ) किस कदर जलता है, इसका ताजा उदाहरण हाल ही में हुई 2024 हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में देखने को मिला था, जहां पाकिस्तान ( Pakistan ) के खिलाड़ी भारत (India) और चीन ( China ) के बीच मैच में चीनी झंडा फहराते हुए चीन ( China ) को सपोर्ट करते नजर आए थे।

क्रिकेट की दुनिया में भी पाकिस्तान ( Pakistan ) अक्सर भारत (India) को लेकर नफरतभरी बयानबाजी कर चुका है, लेकिन अब जो हम आपको बताने जा रहे हैं, वो जानकर आप पाकिस्तान ( Pakistan ) को लताड़ने लगेंगे। दरअसल पाकिस्तान ( Pakistan ) ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) को तोड़ने की जुर्रत की है। पाक (PAK) की इस नापाक हरकत का खुलासा कैसे हुआ है, आइए आपको बताते हैं। 

अफगान खिलाड़ी ने किया खुलासा

पाकिस्तान ( Pakistan ) की इस नापाक हरकत का भंडाफोड़ अफगानिस्तान (Afghanistan) के स्टार ऑलराउंडर गुलाबदीन नायब (Gulabin Naib) ने किया है। नायब (Naib) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि वो इस वीडियो में अफगानिस्तान (Afghanistan) के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) को पाकिस्तान ( Pakistan ) की ओर से ऑफर दिए जाने की बात कह रहे हैं। पाकिस्तान ( Pakistan ) के एक पत्रकार के पोस्ट के मुताबिक गुलाबदीन (Gulabdin) दावा कर रहे हैं कि पाकिस्तान ( Pakistan ) ने मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) को पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से खेलने के लिए ऑफर दिया था, जो नबी (Nabi) ने ठुकरा दिया था। 

गुलाबदीन नायब का दावा है कि कुछ साल पहले नबी को पाकिस्तान की तरफ से खेलने का ऑफर दिया गया था। बता दें कि मोहम्मद नबी अफगानिस्तान के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं। 39 साल के नबी ने 2009 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। वो पिछले 15 सालों से अफगानिस्तान के लिए खेल रहे हैं और टीम के स्टार खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने दम पर अफगानिस्तान को कई बार जीत दिलाई है। अफगानिस्तान टीम में पिछले कुछ सालों में आए उल्लेखनीय बदलाव में नबी का अहम योगदान है। 

नबी का इंटरनेशनल करियर

मोहम्मद नबी ने 164 वनडे, 128 T20I और 3 टेस्ट मैच खेले हैं। उनके नाम वनडे में 3453, T20I में 2143 और टेस्ट में 33 रन दर्ज हैं। वहीं उन्होंने वनडे में 170, T20 इंटरनेशनल में 96 और टेस्ट क्रिकेट में 8 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें- भारत को छोड़कर सभी बड़ी टीमों पर लगा ये कलंक, कभी नहीं भूल पाएंगे क्रिकेट फैंस; जानिए पूरा मामला

अपडेटेड 19:45 IST, September 23rd 2024