पब्लिश्ड 23:39 IST, November 20th 2024
'कोच का गुणगान किया जाता है लेकिन...', पाकिस्तान का हेड कोच बनते ही ये क्या बोल गए आकिब जावेद
पाकिस्तान के सीमित ओवरों के अंतरिम कोच और सीनियर चयनकर्ता आकिब जावेद का मानना है कि आधुनिक क्रिकेट में टीम की सफलता में कोच की भूमिका का गुणगान किया जाता है।
Pakistan Cricket: पाकिस्तान (Pakistan) के सीमित ओवरों के अंतरिम कोच और सीनियर चयनकर्ता आकिब जावेद (Aaqib Javed) का मानना है कि आधुनिक क्रिकेट में टीम की सफलता में कोच की भूमिका का गुणगान किया जाता है जबकि कप्तान तथा खिलाड़ी वे लोग होते हैं जो नतीजे देते हैं।
जावेद ने यहां मीडिया से कहा-
मैं पिछले 20 साल से कोचिंग दे रहा हूं और एक कोच सिर्फ कुछ हद तक अच्छा माहौल तैयार करने, किस तरह का क्रिकेट खेला जाए इसे लेकर स्पष्ट संदेश देने और तैयारियों में खिलाड़ियों की मदद ही कर सकता है। लेकिन अंत में नजीते कप्तान और खिलाड़ियों को मैदान पर हासिल करने होते हैं।
पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज ने इन अटकलों को भी खारिज कर दिया कि जब से वह सीनियर चयनकर्ता बने हैं तब से दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम और कुछ अन्य खिलाड़ियों को निशाना बनाया जा रहा है और उन्हें टी20 क्रिकेट से बाहर किया जा रहा है।
जावेद ने कहा-
देखिए क्रिकेट व्यक्तियों के बारे में नहीं है। अंत में हम चयनकर्ता के रूप में जो भी करते हैं हमारा उद्देश्य पाकिस्तान की जीत है। बाबर ने ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह से बल्लेबाजी की वह सभी ने देखा। हम किसी को निशाना नहीं बना रहे हैं। हम जानते हैं कि बाबर, (मोहम्मद) रिजवान, फखर (जमां) के पास काफी अनुभव है और उन्होंने अतीत में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन अभी हम चैंपियंस ट्रॉफी और एकदिवसीय टीम पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, क्योंकि हमें जल्द ही अपनी एकदिवसीय टीम तय करनी है।
उन्होंने यह भी कहा कि चयनकर्ता अब कई युवा और नए खिलाड़ियों को अवसर दे रहे हैं, क्योंकि खिलाड़ियों का बड़ा पूल पाकिस्तान को अधिक विकल्प देगा।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 23:39 IST, November 20th 2024