पब्लिश्ड 09:39 IST, December 10th 2024
आदत से बाज नहीं आएगा पाकिस्तान... 13 साल के सूर्यवंशी का 'वैभव' देख परेशान, लगा दिया बड़ा आरोप
Vaibhav Suryavanshi: पाकिस्तान वैभव सूर्यवंशी का 'वैभव' देखकर हैरान और परेशान है। पाक क्रिकेटर जुनैद खान ने वीडियो शेयर कर बड़ा आरोप लगाया है।
Vaibhav Suryavanshi News: पहले आईपीएल 2025 ऑक्शन में करोड़पति बनकर और फिर अंडर-19 एशिया कप में धमाकेदार बैटिंग कर सुर्खियां बटोरने वाले युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर पाकिस्तान ने बड़ा आरोप लगाया है। पड़ोसी मुल्क सूर्यवंशी का 'वैभव' देखकर हैरान और परेशान है। दुनियाभर में 13 वर्षीय क्रिकेटर की तारीफ हो रही है, लेकिन पाकिस्तान को उनकी काबिलियत से जलन होने लगी है।
पाकिस्तान इस बात को नहीं पचा पा रहा कि 13 साल का लड़का इतने लंबे-लंबे छक्के कैसे लगा रहा है। 35 साल पहले 16 साल के सचिन तेंदुलकर को देखकर भी पाकिस्तान को जलन हुई थी। उन्होंने उनका मजाक भी उड़ाया, लेकिन फिर युवा सचिन ने पाक गेंदबाजों की ऐसी कुटाई की थी कि उनकी बोलती बंद हो गई। अब वैभव सूर्यवंशी की काबिलियत देखकर पाकिस्तान को मिर्ची लगी है।
वैभव सूर्यवंशी पर पाकिस्तान का आरोप
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जुनैद खान 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी के लंबे-लंबे छक्के मारने की काबिलियत से हैरान हैं। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर सूर्यवंशी की उम्र पर सवाल खड़ा किया है। बता दें कि आईपीएल 2025 ऑक्शन में 1.10 करोड़ में बिकने वाले वैभव सूर्यवंशी ने हाल ही में हुए अंडर-19 एशिया कप में ताबड़तोड़ बैटिंग की। UAE की खिलाफ मैच में उन्होंने तेज तर्रार अर्धशतक जड़ा जिसमें 6 छक्के शामिल थे। श्रीलंका के खिलाफ भी वैभव ने 5 छक्के ठोके।
वैभव सूर्यवंशी के छक्के ने उड़ाए होश
पाकिस्तानी क्रिकेटर जुनैद खान ने इंस्टाग्राम पर वैभव सूर्यवंशी की बैटिंग का एक क्लिप शेयर कर पूछा कि क्या 13 साल का लड़का इतने लंबे-लंबे छक्के लगा सकता है?
हैरान करने वाली बात ये है कि वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर सवाल उठाने वाले जुनैद खान शायद ये भूल रहे हैं कि क्रिकेट में उम्र छुपाने का सबसे ज्यादा मामला उनके देश से ही सामने आता रहा है। कई ऐसे पाकिस्तानी क्रिकेटर रहे हैं जिन्होंने अपनी उम्र छिपाकर क्रिकेट खेलने की कोशिश की है। जहां तक वैभव सूर्यवंशी की उम्र की बात है तो बता दें कि बीसीसीआई ने बोन टेस्टिंग के जरिए वैभव के उम्र की जांच की है। इसलिए इस बात पर कोई संदेह नहीं है कि वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 13 साल के हैं। हां इतना जरूर है कि वो छोटी उम्र में ही ऐसे-ऐसे कारनामे कर रहे हैं, जिसे पाकिस्तान पचा नहीं पा रहा।
अंडर-19 एशिया कप में छाए वैभव सूर्यवंशी
बताते चलें कि अंडर-19 एशिया कप 2024 में वैभव सूर्यवंशी भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। 13 साल के आकर्षक बल्लेबाज ने 5 पारियों में 176 रन बनाए। छोटी उम्र में बड़े-बड़े छक्के जड़कर उन्होंने दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा।
बिहार के रहने वाले हैं वैभव सूर्यवंशी
13 साल की उम्र में सनसनी मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी बिहार के शहर समस्तीपुर के रहने वाले हैं। आईपीएल 2025 ऑक्शन में वो सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे। वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा।
अपडेटेड 09:39 IST, December 10th 2024