Published 22:08 IST, October 11th 2024
'पाकिस्तान के साथ रेप...' मुल्तान टेस्ट हारने के बाद बौखलाए पूर्व क्रिकेटर,दिया बवाल मचाने वाला बयान
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को एक पारी और 47 रनों से शर्मनाक हार दी। इस हार के बाद से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने एक ऐसा बयान दिया जिसके बाद बवाल ही मच गया।
ENG vs PAK Test: मुल्तान में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मुकाबले में शान मसूद की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को एक पारी और 47 रनों से शर्मनाक हार दी। इस हार के बाद से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने एक ऐसा बयान दिया जिसके बाद बवाल ही मच गया।
ये बयान दिया है पाकिस्तान के पूर्व स्टार क्रिकेटर राशिद लतीफ ने। राशिद लतीफ ने पाकिस्तान टीम की शर्मनाक हार और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट के दोहरे शतक के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने तो पाकिस्तानी टीम के साथ बलात्कार कर दिया।
जो रूट और हैरी ब्रूक ने की पाकिस्तान की कुटाई
पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 556 रन बनाए, जिसके बाद इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों ने मेजबान टीम की जमकर कुटाई की। इंग्लैंड ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 823 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड को यहां तक पहुंचाने में हैरी ब्रूक और जो रूट की 454 रन की रिकॉर्ड साझेदारी का बहुत बड़ा हाथ रहा।
जो रूट ने करियर का छठा दोहरा शतक जड़ा
हैरी ब्रूक ने जहां एक ओर यादगार तिहरा शतक लगाया तो वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने करियर का छठा दोहरा शतक जमा दिया। रूट इस दौरान 262 रन बनाए जबकि ब्रूक 317 रन बनाकर आउट हुए। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाजों को उनकी औकात दिखा दी।
राशिद लतीफ का विवादित बयान
पाकिस्तान टीम की इस शर्मनाक हार के बाद से पूरी दुनिया में उनकी थू-थू हो रही है। इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने एक यूट्यूब चैनल पर ऐसा बयान दे दिया जिसे सुनकर सभी के होश उड़ गए। राशिद लतीफ ने जो रूट के पारी की चर्चा करते हुए सीधा बोल दिया कि ‘जो रूट ने आपके साथ बलात्कार किया है यार’। लतीफ के ये शब्द सुनकर उनके साथ मौजूद एक्सपर्ट भी चौंक गए।
इस वीडियो का ये छोटा सा हिस्सा अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग राशिद लतीफ के साथ ही पाकिस्तानी टीम का भी मजाक बना रहे हैं। लतीफ के इस चौंकाने वाले बयान पर यूजर्स आपत्ति भी जता रहे हैं। हालांकि, राशिद लतीफ ने इसका मतलब भी समझाया और बताया कि कैसे रूट ने बार-बार रिवर्स-स्वीप मारकर पाकिस्तान को परेशान किया।
राशिद लतीफ का बयान वायरल
उन्होंने साथ ही बताया कि जहां पाकिस्तानी खिलाड़ी 90 रन पार कर शतक तक पहुंचने में काफी वक्त लगा रहे थे तो वहीं रूट और ब्रूक ने 90 रन को शतक में बदलने में ज्यादा वक्त नहीं लगाया और ऐसा ही कुछ 190 रन पर पहुंचने के बाद भी किया। लतीफ ने कहा कि रूट और ब्रूक ने काफी मस्ती के साथ खेला और जब मन चाहे स्वीप, रिवर्स-स्वीप, स्कूप शॉट खेलकर पाकिस्तान के क्रिकेट को उधेड़कर रख दिया।
Updated 22:09 IST, October 11th 2024