Published 17:03 IST, August 29th 2024
पाकिस्तान की इतनी हिम्मत... दिखा दी अपनी औकात, अब ICC के बॉस जय शाह सिखाएंगे सबक!
BCCI सचिव जय शाह का ICC चेयरमैन बनना भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व का क्षण है। हर कोई खुश है और उन्हें बधाई दे रहा है, लेकिन पाकिस्तान ने फिर नापाक हरकत की है।
ICC Chairman: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन बन गए हैं। ये जय शाह (Jay Shah) के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने 35 साल की उम्र में ICC का चेयरमैन बनकर इतिहास रचा है। वो सबसे कम उम्र के चेयरमैन हैं।
पिछले काफी दिनों से अटकलें चल रहीं थीं, जिस पर ICC ने विराम लगा दिया। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार, 27 अगस्त को जय शाह (Jay Shah) को निर्विरोध अपना अगला चेयरमैन चुना है। जय शाह 1 दिसंबर को आधिकारिक रूप से ICC चेयरमैन (ICC Chairman) का पदभार संभालेंगे। BCCI सचिव जय शाह का ICC चेयरमैन बनना भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व का क्षण है। हर कोई खुश है और उन्हें बधाई दे रहा है, लेकिन पाकिस्तान (Pakistan) ने एक बार फिर नापाक हरकत की है। उसने अपनी औकात दिखाई है, जिसका अब उसे खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
पाकिस्तान ने नहीं दिया वोट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ICC के 16 सदस्यों में से 15 ने क्रिकेट की वैश्विक संस्था के नए चेयरमैन के रूप में जय शाह का समर्थन किया, लेकिन एकमात्र बोर्ड जिसने उनके लिए वोट नहीं किया वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) था। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पूरी प्रक्रिया के दौरान PCB ने सिर्फ मूकदर्शक की भूमिका निभाई। वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) जैसे दिग्गज बोर्ड ने जय शाह को अपना पूरा सपोर्ट दिया, जैसा कि बताया जा रहा था। नतीजतन PCB के एक वोट का कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्हें जय शाह को निर्विरोध चुन लिया गया।
बता दें कि ICC के नियमों के अनुसार चेयरमैन के चुनाव में 16 वोट होते हैं और अब विजेता के लिए 9 वोटों का साधारण बहुमत (51%) आवश्यक है। इससे पहले चेयरमैन बनने के लिए निवर्तमान के पास दो-तिहाई बहुमत होना जरूरी था। दिसंबर में ICC चेयरमैन पद के चुनाव होने थे, लेकिन जय शाह के सामने खड़ा होने वाला कोई नहीं था।
पाकिस्तान ने गिरगिट की तरह रंग भी बदल लिया है। पहले जय शाह को वोट नहीं दिया और अब जय शाह के आगे ही पाकिस्तानी गिड़गिड़ा रहे है और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भीख मांग रहे हैं, लेकिन अब पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ सकती है।
पाकिस्तान की लगेगी वाट?
BCCI के सचिव और मौजूदा एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) अध्यक्ष जय शाह के ICC के बॉस बनने से पाकिस्तान (Pakistan) को बड़ा झटका लगा है। उसके पैरों तले जमीन खिसक गई है। बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) अगले साल ICC चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) की मेजबानी करने वाला है, जिसको लेकर तैयारी चल रही है, लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले ही पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है।
ये तो पहले से ही कहा जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। BCCI टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजेगा, लेकिन फिर भी कहीं न कहीं कुछ उम्मीद थी। मगर अब जय शाह के ICC चेयरमैन बनने के बाद तो ये भूल ही जाइए कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी।
लागू होगा हाईब्रिड मॉडल?
ICC के चेयरमैन बनने के बाद जय शाह हाईब्रिड मॉडल के तहत चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) कराने का फैसला ले सकते हैं। जैसा कि पिछले साल एशिया कप (Asia Cup) के लिए किया गया था। पिछले कुछ समय से पाकिस्तान सब जगह ढिंढोरा पीट रहा था कि वो भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान लाकर ही रहेगा। पाकिस्तान ICC पर दबाव बना रहा था, लेकिन अब वो चाहकर भी ऐसा नहीं कर सकता, क्योंकि अब सारी पावर जय शाह के हाथ में है।
ये भी पढ़ें- 'जब मैं 16 साल की थी, PM मोदी ने मुझे...', ओलंपिक के बाद मनु भाकर ने कर दिया बड़ा खुलासा
Updated 17:03 IST, August 29th 2024