पब्लिश्ड 07:34 IST, November 18th 2024
पाकिस्तान के कोच पर फिर बवाल! जेसन गिलेस्पी की छुट्टी होगी या नहीं? PCB ने बता दिया सच
Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट का हाल सर्कस जैसा होता जा रहा है। कभी टीम का कप्तान बदला जाता है तो कभी कोच को ही बदल दिया जाता है।
Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट का हाल सर्कस जैसा होता जा रहा है। कभी टीम का कप्तान बदला जाता है तो कभी कोच को ही बदल दिया जाता है। हाल ही में ऐसी खबरें आ रही थीं कि पाकिस्तान के वाइट बॉल कोच जेसन गिलेस्पी को उनके पद से हटाया जाएगा। इस मुद्दे पर अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
आपको बता दें कि अभी पिछले महीने यानी 28 अक्टूबर को जब गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान क्रिकेट को अलविदा कहा था तो पीसीबी ने जेसन गिलेस्पी को साउथ वाइट बॉल क्रिकेट का कोच नियुक्त किया था। अब पाकिस्तान क्रिकेट ने गिलेस्पी को लेकर नया दावा किया है।
पाकिस्तान ने जेसन गिलेस्पी को लेकर किया बड़ा खुलासा
हाल ही में ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टेस्ट कोच जेसन गिलेस्पी की छुट्टी कर आकिब जावेद को सभी फॉर्मेट का कप्तान बनाना चाहती है। हालांकि इस रिपोर्ट के सामने आते ही पीसीबी ने इसे गलत बताया और कहा कि गिलेस्फी साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम के कोच बने रहेंगे। लांकि बोर्ड ने यह साफ नहीं किया कि साउथ अफ्रीका दौरे के बाद गिलेस्पी का क्या होगा। दरअसल, उनका पीसीबी से कॉन्ट्रैक्ट 2026 तक है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सफाई देते हुए लिखा, “पीसीबी ने इस खबर का जोरदार खंडन किया है। जैसा कि पहले बताया गया था, जेसन गिलेस्पी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए पाकिस्तान टीम के कोच बने रहेंगे।”
गैरी कर्स्टन ने छोड़ा था पीसीबी हेड कोच का पद
पाकिस्तान टीम 4 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां पाक टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया। इस दौरे से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका उस वक्त लगा जब सिर्फ 6 महीने पहले लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में हेड कोच के पद पर नियुक्त किए गए गैरी कर्स्टन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। पीसीबी के लिए ये काफी बड़ा झटका था क्योंकि टीम ऑस्ट्रेलिया के कठिन दौरे पर जाने वाली है।
पाकिस्तान को किस टीम के खिलाफ खेलने हैं मुकाबले?
आपको बता दें कि इस वक्त पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है। इसके बाद पाक टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। उसके बाद पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है।
अपडेटेड 07:34 IST, November 18th 2024