sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 11:04 IST, November 12th 2024

ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान को जश्न मनाने नहीं दे रहा हिंदुस्तान, कोच ने दुख जाहिर कर बताई बड़ी वजह

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज को पाकिस्तान ने 2-1 से अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद भी पाकिस्तान के कोच खुश नजर नहीं आ रहे हैं।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Jason Gillespie
Jason Gillespie | Image: AP
Advertisement

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज को पाकिस्तान ने 2-1 से अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद भी पाकिस्तान के कोच खुश नजर नहीं आ रहे हैं और सबसे बड़ी बात ये है कि इसकी वजह उन्होंने भारत को बताया है।

आपको बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई जिसे पाकिस्तान ने 2-1 से अपने नाम किया। इसी के साथ 22 साल बाद पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर कोई वनडे सीरीज जीती। अब ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से होने वाली है।  

पाक कोच जेसन गिलेस्पी ने जताया दुख

पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत के बाद भी पाक हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने विरोधी ऑस्ट्रेलिया पर गंभीर आरोप लगाया है। गिलेस्पी का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कहीं ना कहीं बेइज्जती की है। जेसन गिलेस्पी ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज का प्रमोशन नहीं किया गया क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का पूरा फोकस भारत से होने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पर है।

पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से ज्यादा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर ध्यान: गिलेस्पी

जेसन गिलेस्पी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इस वनडे सीरीज से ज्यादा भारत के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर ध्या केंद्रित कर रहा है। हर ओर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज की चर्चा हो रही है, जबकि सीरीज पाकिस्तान के साथ खेली जा रही है।

माइकल क्लार्क ने भी किया गिलेस्पी की बात का समर्थन

इस लिस्ट में सिर्फ जेसन गिलेस्पी का ही नाम नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर सवाल खड़े किए। क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर निशाना साधते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट का पूरा ध्यान भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरज पर है जब्कि अभी उसमें समय है। ऑस्ट्रेलिया को अपने बड़े खिलाड़ियों को तीसरे वनडे में भी उतारना चाहिए था। ऐसा लग रहा है जैसे पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने का ऑस्ट्रेलिया पर कोई असर ही नहीं है।

वनडे सीरीज के बाद से अब ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर को, दूसरा 16 नवंबर को और तीसरा मैच 18 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसका आगाज 22 नवंबर से होने वाला है।

ये भी पढ़ें- पोंटिंग ने कोहली पर ऐसा क्या कहा गौतम गंभीर हुए आगबबूला? बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले मचा बवाल | Republic Bharat

11:04 IST, November 12th 2024