पब्लिश्ड 18:37 IST, October 11th 2024
रस्सी जल गई ऐंठन नहीं गई.. मुल्तान में ENG ने किया शर्मसार, पाक कप्तान का हैरान करने वाला बयान VIRAL
PAK की हार के बाद ऐसा लग रहा था कि पाक कप्तान शान मसूद अपनी टीम की खामियां पर बात करेंगे पर उनके बयान को सुनकर ऐसा लग रहा है कि रस्सी जल गई पर अकड़ नहीं गई।
ENG vs PAK: इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में 556 रन बनाने के बावजूद पाकिस्तान को एक पारी और 47 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी। पाकिस्तान टीम का पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट और व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी काफी बुरा हाल चल रहा है।
पाकिस्तान की हार के बाद ऐसा लग रहा था कि पाक कप्तान शान मसूद अपनी टीम की खामियां पर बात करेंगे पर उनके बयान को सुनकर ऐसा लग रहा है कि रस्सी जल गई पर अकड़ नहीं गई। मुल्तान टेस्ट में इंग्लैंड की ओर से पूर्व कप्तान जो रूट ने दोहरा और हैरी ब्रूक ने तीहरा शतक जड़कर एक साथ कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
हार के बाद क्या बोले शान मसूद?
इंग्लैंड से शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद ने कहा कि
‘मैं ये नहीं कहूंगा कि मानसिक रूप से मेरी टीम कमजोर है लेकिन हमें लगा था कि तीसरे दिन पिच टूटने लगेगी। लेकिन आखिरकार आपको 20 विकेट लेने आने चाहिए और पिछले कुछ समय से हम ऐसा नहीं कर पा रहे हैं।’
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने मुल्तान में 2022 के बाद पहली बार टेस्ट खेला और क्यूरेटर या मैदानकर्मियों से बात करने का मौका नहीं मिल सका। उन्होंने कहा, ‘इस बार मुल्तान में दोनों टीमें अलग थीं लेकिन हमें हालात के अनुरूप ढलना सीखना होगा क्योंकि पिचों का स्वभाव रोज बदलता है।’ बाबर आजम के लगातार खराब फॉर्म के बारे में उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में आप उम्मीद करते हैं कि बाबर जैसे खिलाड़ी अगली पारी बड़ी खेलेंगे।
इंग्लैंड ने किया पाकिस्तान का बुरा हाल
उन्होंने कहा, ‘हम बैठकर आत्ममंथन करेंगे और अगले टेस्ट की टीम पर फैसला लेंगे।’ बात करें मुल्तान टेस्ट की तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सपाट पिच पर 556 रनों का विशाल स्कोर बनाया और उनको लगा कि शायद ये टेस्ट मैच उनके हाथ में आ गया। पर अंग्रेजों की सेना ने पाकिस्तान के इस सपने को चकनाचूर करते हुए चौथे दिन शानदार खेल दिखाया और 7 विकेट के नुकसान पर 827 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।
अपडेटेड 18:37 IST, October 11th 2024